जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। अधिकारियों ने शुक्रवार (27 सितंबर) को यह जानकारी दी। बता दें कि इसी साल पिछले महीने के अंत में श्रीगंगानगर जिले में तैनात एक बीएसएफ जवान वाघमारे रामवशेखर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। बताया जा रहा था कि जवान महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले के चिंचाला गांव का रहने वाला था। पिछले कुछ महीनों में जवानों द्वारा खुदकुशी करने के कई मामले सामने आ रहे हैं। वहीं कश्मीर में जुम्मे की नमाज के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए एहतियात के तौर पर घाटी के कुछ हिस्सों में शुक्रवार को ताजा प्रतिबंध लगाए गए।
डोडा में तैनात था जवानः मामले में अधिकारियों ने बताया कि जवान विनोद कुमार (28) डोडा उपायुक्त के सुरक्षार्किमयों के दल में तैनात थे। उसने गुरुवार (26 सितंबर) की रात को खुद को गोली मार ली। हालांकि जवान के हत्या करने के कारणो का अभी तक पता नहीं चल पाया है। अधिकारियों ने यह भी बताया कि विनोद को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं इस मामले की जांच की जा रही है।
National Hindi News, 27 September 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
परिवार वालों को जानकारी दी गई हैः अधिकारियों ने बताया कि कुमार उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के रहने वाले थे। उनके अंतिम संस्कार के लिए उनके शव को पैतृक स्थान भेज दिया गया है। वहीं जवान के परिवार वालों को भी घटना की जानकारी दे दी गई है। बता दें कि बीएसएफ के अधिकारी मामले में अभी कुछ खुलासा करने से इंकार कर रहे हैं।
घाटी में हालात काबू करने के लिए नए प्रतिबंध लगाए गएः गौरतलब है कि बीएसएफ जवान पांच अगस्त को अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को हटाए जाने और राज्य को दो केंद्र शासित क्षेत्रों में विभाजित करने के बाद जम्मू कश्मीर में हाल में तैनात किए गए सुरक्षा बलों का हिस्सा था। कश्मीर में बढ़ते तनाव को देखते हुए सुरक्षा बलों की भारी तैनाती हुई है। बता दें कि शुक्रवार को भी हालात को काबू में रखने के लिए कुछ नए प्रतिबंध लगाए गए हैं।