IAF Strike और पुलवामा अटैक के चलते भारत-पाक के बीच बढ़े तनाव के बीच सुरक्षा बल भी सख्त हो गए हैं। पंजाब में सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पाकिस्तानी सिम कार्ड रखने वाले एक शख्स ने हिरासत में लिया है। BSF अधिकारियों ने शुक्रवार की सुबह पंजाब के फिरोजपुर से मोहम्मद शाहरुख नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि शाहरुख उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद क्षेत्र का रहने वाला है। उसे बॉर्डर आउटपोस्ट के पास से पकड़ा गया है।
6 पाकिस्तानी नंबर, 8 इस्लामिक संगठनों से संपर्कः प्राप्त जानकारी के मुताबिक मोहम्मद शाहरुख के पास से जो मोबाइल फोन जब्त किया है इसमें पाकिस्तान मोबाइल सर्विस की सिम कार्ड लगी हुई थी। इस मामले में जांच की जा रही है। आधिकारिक सूत्रों के हवाले से इंडियन एक्सप्रेस ने लिखा है कि यह फोन सोशल मीडिया के जरिए आठ अलग-अलग इस्लामिक समूहों से जुड़ा हुआ था। इस फोन में छह पाकिस्तानी नंबर भी दर्ज थे। इस मामले में भी जांच की जा रही है।
हाल ही में पकड़ाए ऐसे कई आरोपीः गौरतलब है कि हाल ही में NIA ने आतंकी संगठनों से संपर्क के शक में अमरोहा, मुरादाबाद जैसे उत्तर प्रदेश के इलाकों से कई लोगों को पकड़ा था। हाल ही में देवबंद से भी दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया था। उत्तर प्रदेश के डीजीपी की पूछताछ में उनके पुलवामा कनेक्शन की बात भी सामने आई थी। उल्लेखनीय है कि ये दोनों जम्मू-कश्मीर के ही रहने वाले थे और बिना दाखिले के देवंबद में रह रहे थे। पाकिस्तानी आतंकी संगठन जम्मू-कश्मीर के स्थानीय युवाओं को गुमराह करके हमलों में उनका इस्तेमाल करते हैं। हिरासत में लिए गए शख्स से पूछताछ के बाद ही पूरी जानकारी सामने आ पाएगी।