उत्तर प्रदेश के बहराइच में जारी हिंसा के बीच प्रशासन लगातार नजर बनाए हुए है। अब तक एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर करीब 30 लोगों को हिरासत में लिया गया है। यह पूरा मामला रविवार को दो समुदायों के बीच हुए टकराव से शुरू हुआ था। जानकारी के मुताबिक दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान हिंसा हुई और एक शख्स को गोली मार दी गई थी। जिसके बाद बड़े पैमाने पर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ था। इस मामले पर बीजेपी नेता और पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह का बयान भी सामने आया है। 

बृजभूषण सिंह ने क्या कहा? 

बहराइच हिंसा पर भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि ‘मैं हाथ जोड़कर दोनों समुदायों के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं। सरकार सभी को न्याय दिलाएगी। फिलहाल मैं बहराइच में नहीं हूं,केस केएस सिलसिले में बाहर आया हूं।’ 

इस मामले पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि पूरी सरकार फेल हो गई है, सरकार को वहां हुई आगजनी को तुरंत रोकना चाहिए। वहां एक समुदाय को परेशान किया जा रहा है। वहां सिर्फ दिखावा किया जा रहा है, असलियत में कुछ कार्रवाई नहीं हो रही है।

Bahraich Riots: बहराइच हिंसा की पूरी कहानी जानिए, क्या हुआ था Durga Puja Visarjan से पहले? 

IUML का भी बयान

बहराइच हिंसा पर इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) के सांसद ईटी मुहम्मद बशीर ने कहा, “मुझे इस बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। तनाव अभी भी बना हुआ है। यूपी में अराजकता का बोलबाला है। इसका मुख्य कारण यह है कि सरकार इस तरह की घटनाओं को नियंत्रित करने में बुरी तरह विफल रही है। दूसरी ओर सरकार की गलत हरकतों के कारण ऐसी स्थितियां पैदा हो रही हैं। हर दिन हमें यूपी से दुखद कहानियां सुनने को मिलती हैं। इसकी एक बहुत व्यापक जांच होनी चाहिए और दोषियों को कानून के सामने लाया जाना चाहिए। सरकार को इस तरह की घटनाओं को नियंत्रित करना चाहिए अन्यथा वे ऐसी घटनाओं को बढ़ावा दे रहे हैं।