Brihanmumbai Municipal Corporation Election 2025: महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इन चुनावों के लिए राज्य में सरकार चला रहे महायुति गठबंधन और विपक्षी महाविकास अघाड़ी के साथ ही कुछ छोटे दल भी लगातार तैयारी में जुटे हुए हैं। महाराष्ट्र की राजनीति में अपनी जड़ें जमाने की कोशिश कर रहे असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी स्थानीय निकाय के चुनाव के लिए कमर कस रही है।

सुप्रीम कोर्ट ने 6 मई को महाराष्ट्र सरकार को आदेश दिया था कि वह नोटिफिकेशन जारी करने के 4 महीने के अंदर स्थानीय निकायों के चुनाव कराए। अदालत के आदेश के बाद से ही राज्य में चुनावी माहौल बनने लगा है। अक्टूबर के पहले या दूसरे हफ्ते में बृहन्मुंबई महानगरपालिका Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) और अन्य नगर निकायों के चुनाव होने की उम्मीद है।

निकाय चुनाव इसलिए भी रोमांचक हो गया है क्योंकि राज्य में 6 बड़ी पार्टियां सक्रिय हैं। कई छोटे दलों ने भी कुछ सीटों पर मुकाबले को रोचक बनाया हुआ है। शिवसेना और एनसीपी में हुए विभाजन के बाद राज्य की सियासी तस्वीर बहुत हद तक बदल गई है। बीजेपी महाराष्ट्र की सियासत में सबसे बड़े प्लेयर की भूमिका में है।

‘आतंक के जरिये इस्लामिक शासन स्थापित करने की रची थी साजिश…’

महाराष्ट्र में सरकार चला रहे महायुति गठबंधन में बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी शामिल है। जबकि विपक्षी MVA में शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी (शरद पवार गुट) और कांग्रेस शामिल हैं।

AIMIM भी जुटी तैयारियों में

AIMIM की ओर से गुरुवार को राज्य कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई और इसमें राज्य में होने वाले सभी चुनाव लड़ने का फैसला किया गया। महाराष्ट्र में पार्टी के अध्यक्ष इम्तियाज जलील ने कहा कि हम महायुति के साथ गठबंधन नहीं करेंगे। AIMIM स्थानीय निकाय के चुनाव के लिए गठबंधन करने की संभावना पर भी काम कर रही है।

इस तरह की भी चर्चा चल रही है कि राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) और शिवसेना (शिंदे गुट) के बीच गठबंधन हो सकता है। दूसरी ओर, शिवसेना (यूबीटी) MVA गठबंधन से बाहर स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने पर विचार कर रही है। हाल ही में उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के बीच गठबंधन के बारे में चर्चा हुई है लेकिन इसे लेकर कुछ फैसला नहीं हुआ है।

शिलांग से लेकर सिलचर तक बनने वाले हाईवे से मोहम्मद यूनुस को जवाब देगी सरकार?

BMC है ताकतवर नगर निगम

BMC महाराष्ट्र का सबसे बड़ा नगर निगम है। BMC का बजट देश के कई छोटे भारतीय राज्यों से भी अधिक है और यह भारत का सबसे पैसे वाला नगर निगम है। इसमें कुल 227 वार्ड हैं। 2017 में हुए बीएमसी चुनावों में अविभाजित शिवसेना ने सबसे ज्यादा वार्ड (84) जीते थे, दूसरे नंबर पर बीजेपी (82) रही थी। कांग्रेस ने 31, एनसीपी ने 9, राज ठाकरे की एमएनएस ने 7 और समाजवादी पार्टी ने 6 वार्डों में चुनाव जीता था। तब शिवसेना और बीजेपी साथ थे लेकिन उन्होंने बीएमसी चुनाव अलग-अलग लड़ा था। बड़ी पार्टी होने के नाते, शिवसेना अपना मेयर बनाने में सफल रही।

इसके अलावा ठाणे महानगरपालिका, कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका, नवी मुंबई महानगरपालिका और नासिक महानगरपालिका के चुनाव भी बेहद अहम होते हैं।

विधानसभा चुनाव में महायुति को मिली थी बड़ी जीत

बीजेपी की अगुवाई में 288 सीटों वाली महाराष्ट्र की विधानसभा में महायुति गठबंधन को 230 सीटों पर जीत मिली थी। बीजेपी ने अकेले दम पर ही 132 सीटें जीती थीं जबकि उसके सहयोगी दलों – एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने 57 और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने 41 सीटें जीतीं।

यह भी पढ़ें- तिहाड़ जेल में खूंखार गैंगस्टर्स के बीच कैसे कट रहे हैं तहव्वुर राणा के दिन?