Noida Wall Collapse: दिल्ली से सटे नोएडा में सेक्टर- 21 स्थित जलवायु विहार में एक दीवार ढहने से चार लोगों की मौत हो गई है। मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। मौके पर राहत और बचाव का काम तेजी से जारी है। दीवार से सटे नाले की सफाई का काम चल रहा था जिसमें मजदूर लगे हुए थे तभी अचानक ये दीवार भरभरा कर गिर पड़ी। हादसे के बाद जेसीबी मशीन से मलबे को निकाला जा रहा है ताकि फंसे हुए मजदूरों को सुरक्षित निकाला जा सके।
हादसे के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई है। दो से तीन मजदूर हादसे में घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अस्पताल में दो की मौत हो गई है। इनके परिजन ने गुहार लगाई है कि गांव से परिवार के लोगों के आए बिना पोस्टमॉर्टम न कराया जाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने निर्देश दिया है कि बचाव और राहत कार्य में कोई लापरवाही न हो।
हादसा मंगलवार (20 सितंबर) की सुबह 9 बजे के करीब हुआ। मजदूर नाले की सफाई के लिए खुदाई कर रहे थे। राहत एवं बचाव कर रहे अधिकारियों ने बताया कि मलबे में 5-6 लोग फंसे हुए हैं।
4 मजदूरों की मौत, 4 के दबे होने की आशंकाः सुहास एल वाई, डीएम नोएडा
नोएडा के डीएम सुहास एलवाई ने बताया, ‘नोएडा के सेक्टर 21ए स्थित जलवायु विहार में दीवार ढहने से 2 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। 3 घायलों को नजदीक के अस्पताल ले जाया गया। इनमें से दो की मौत हो गई। 4 मजदूरों के मलबे में दबे होने की आशंका के बीच राहत और बचाव कार्य जारी है।’ (देखें घटना के तुरंत बाद का Exclusive Video)
बता दें कि नोएडा का जलवायु विहार कई साल पहले आरुषि हत्याकांड को लेकर चर्चा में आया था। यह इलाका नोएडा का नामी रिहाइशी इलाका है।