Punjab News: पंजाब के मोगा के एक शख्स से 1.40 करोड़ रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। पंजाब पुलिस के एक एएसआई, उसके ट्रैवल एजेंट भाई और उसके साथी पर दर्ज किया गया है। आकाशवीर ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि एएसआई और उसके भाई ने अमेरिका में लीगल एंट्री और वर्क परमिट का वादा करके उससे 1.40 करोड़ रुपये लिए, लेकिन इसके बजाय उसे उसकी पत्नी और दो बच्चों को डंकी रूट के जरिये अमेरिका में भेज दिया गया। इतना ही नहीं उसे अमेरिकी बॉर्डर अथॉरिटी ने पकड़ लिया और उसे वापस लौटना पड़ा।

लुधियाना क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर बेअंत जुनेजा ने बताया कि सरबजीत सिंह नाम के पंजाब पुलिस के एएसआई को अरेस्ट कर लिया गया है। इंस्पेक्टर ने कहा, ‘वह वर्तमान में कपूरथला पुलिस में कार्यरत है।’ एएसआई का भाई दलजीत सिंह उर्फ डॉन अभी फरार है। दोनों भाई कपूरथला जिले के नडाला गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया कि उनका साथी जय जगत जोशी भी फरार है।

गुरकरण सिंह ने आकाशवीर को दिए 10 लाख रुपये

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, लुधियाना के मॉडल टाउन पुलिस स्टेशन में लुधियाना के रहने वाले गुरकरण सिंह की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है। गुरकरण सिंह ने एजेंटों को भुगतान करने के लिए अपने दोस्त आकाशवीर सिंह को 10 लाख रुपये उधार दिए थे। एफआईआर में कहा गया है कि शिकायत के साथ एक कथित वीडियो भी पुलिस को दिया गया है। इसमें आरोपी नोटों के बंडल गिनते हुए नजर आ रहे हैं।

शिकायत करने वाले गुरकरण सिंह ने कहा, ‘मैं आकाशवीर का दोस्त हूं। मैंने शिकायत दर्ज कराई क्योंकि सौदा तय हो गया था और लुधियाना में मेरे आवास पर आरोपी को 90 लाख रुपये दिए गए थे। मेरे घर पर नकदी लेने वाले आरोपियों में से एक एएसआई था।’ गुरकरण सिंह आम आदमी पार्टी के वार्ड नंबर 53 की पार्षद महक तिन्ना के पति हैं।

पढ़िए विदेश जाने का सपना देखने वाले पंजाब के हरजिंदर की कहानी

आकाशवीर ने कहां से इकट्ठा किए पैसे

जब आकाश से यह सवाल किया गया कि उसने एजेंट को देने के लिए इतने पैसे कहां से इकट्ठा किए तो आकाशवीर ने कहा, ‘मैं खेतीबाड़ी करता हूं और मेरे पास 35 एकड़ जमीन है। मैं 80 एकड़ जमीन पर ठेके पर खेती भी करता हूं। मेरे परिवार पर करीब1.50 करोड़ रुपये का कर्ज भी है।’ इतना ही नहीं आकाशवीर ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा, ‘मैं बस अपने बच्चों का बेहतर भविष्य चाहता था। मेरे ज्यादातर दोस्त और रिश्तेदार पहले ही विदेश जा चुके थे और मुझे उनकी फोटों देखकर बहुत अच्छा लगा। इससे पहले मैंने अमेरिका के लिए स्टडी और विजिटर वीजा के लिए भी अप्लाई किया था, लेकिन वे नामंजूर कर दिए गए थे, इसलिए इस बार मैंने वर्क परमिट के लिए एजेंट दलजीत सिंह उर्फ डॉन से संपर्क किया था।’

अवैध तरीके से पहुंचे अमेरिका

आकाशवीर ने बताया कि वह अपनी पत्नी और दोनों बच्चों के साथ में 10 सितंबर 2023 को मैक्सिको बॉर्डर के रास्ते अवैध तरीके से अमेरिका में पहुंचे थे। सभी को तुरंत बॉर्डर पर तैनात पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। उन्होंने यह भी बताया कि कम से कम डेढ़ साल तक हम अधिकारियों के साथ अपना केस लड़ते रहे। हम इसी साल जून के महीने में भारत आए।

डंकी रूट से अमेरिका गए 104 भारतीय लौटे

हमें गंभीर नतीजे भुगतने की धमकी दी – आकाशवीर

आकाशवीर ने कहा, ‘वादे के मुताबिक लीगल एंट्री और अमेरिकी वर्क परमिट की बजाय हमें अवैध तरीके से डंकी रूट से अमेरिका भेज दिया गया और मेरे दो छोटे बच्चे उबले हुए चावल खाकर गुजारा करते थे। हमें 7 अगस्त 2023 को अमृतसर से दुबई के लिए उड़ान भरने के लिए मजबूर किया गया और फिर अल सल्वाडोर ले जाया गया। तब तक मेरे परिवार ने एजेंट और उसके भाई को 90 लाख रुपये दे दिए थे। 90 लाख रुपये में सौदा तय होने के बाद आरोपियों ने अल सल्वाडोर पहुंचने के बाद मेरे परिवार से 50 लाख रुपये और वसूल लिए क्योंकि उन्हें गंभीर नतीजे भुगतने की धमकी दी गई थी। बाद में हमें अमेरिका-मेक्सिको बॉर्डर पर ले जाया गया और अवैध तरीके से बॉर्डर पार कराया गया।’

आकाशवीर ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा, ‘अमेरिका में एक साल से ज्यादा समय तक गुजारा करने के लिए मैंने एक दुकान में काम करने और खाने की डिलीवरी जैसे छोटे-मोटे काम किए। कुछ दिनों बाद अमेरिकी अधिकारियों ने हमें रिहा कर दिया और मैं कैलिफोर्निया में अपनी बहन के पास रहने लगा। फिर भी मैं अपने वर्क परमिट का इंतजाम करने के लिए इन एजेंटों को फोन करता रहा, लेकिन उन्होंने मेरे फोन उठाने बंद कर दिए। आखिरकार हमें देश छोड़ने के लिए कह दिया गया।’

प्रताड़ना को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता – आकाशवीर

आकाशवीर ने कहा कि मैं अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए अमेरिका जाना चाहता था, लेकिन पिछले एक साल में जिस तरह की प्रताड़ना सही उसे शब्दों में बयां करना आसान नहीं है। मैं दलजीत सिंह की गिरफ्तारी की मांग करता हूं। इंस्पेक्टर जुनेजा ने कहा कि गिरफ़्तार पुलिसकर्मी सरबजीत सिंह से पूछताछ की जा रही है। क्या है डंकी रूट, जान आफत में डालकर भी विदेश जाने के लिए लोग क्यों ले रहे इसका सहारा?