पटना के जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट पर बुधवार (12 अप्रैल, 2023) को बम विस्फोट की धमकी के फोन से हड़कंप मच गया है। धमकी पर कार्रवाई करते हुए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बम निरोधक दस्ते को बुलाया। एयरपोर्ट पर तलाशी अभियान जारी है। पटना हवाईअड्डे के निदेशक ने कहा, “पटना हवाईअड्डे पर बम की धमकी का फोन आया था। राज्य की बीडीडीएस टीम ने जांच की।”

ऐसी ही एक घटना में दिल्ली के एक स्कूल को आज बम से उड़ाने की धमकी वाला मेल मिला था। धमकी भरा फोन आने पर सादिक नगर स्थित इंडियन स्कूल को खाली करा लिया गया। बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड को सूचित किया गया और आगे की जांच जारी है। शुरुआती जांच के मुताबिक, ईमेल सुबह 10 बजकर 49 मिनट पर मिला था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि इंडियन स्कूल, बीआरटी रोड के बृजेश नाम के एक व्यक्ति ने उन्हें ईमेल के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि स्कूल को खाली करा लिया गया है और टीम द्वारा गहन जांच की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि बम निरोधक दस्ता और अन्य एजेंसियां ​​ऐसे किसी विस्फोटक पदार्थ की तलाश के लिए स्कूल का निरीक्षण कर रही हैं। अधिकारी ने बताया कि स्कूल को खाली करा लिया गया है और संबंधित टीम द्वारा स्कूल परिसर की जांच की जा रही है। पुलिस ने कहा कि अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। नवंबर में भी स्कूल में इसी तरह बम होने की कॉल आई थी, लेकिन तब भी पुलिस को कुछ संदिग्ध नहीं मिला था।

केरल में बम बनाते समय विस्फोट से हाथ गंवा बैठा युवक

वहीं, केरल के इस जिले में कथित तौर पर बम बनाते समय हुए विस्फोट में एक युवक अपना एक हाथ गंवा बैठा। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। यह घटना मंगलवार रात करीब साढ़े 11 बजे थालास्सेरी के एरंजोलीपालम इलाके के पास हुई। पुलिस ने बताया कि विस्फोट कथित तौर पर बम बनाते समय हुआ। विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि घायल व्यक्ति कि पहचान विष्णु के तौर पर हुई है, जिससे पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। अभी वह इलाज के लिए कोझिकोड के एक निजी अस्पताल में भर्ती है।