अहमदाबाद से मुंबई रवाना होने वाली जेट एयरवेज की फ्लाइट में बम की सूचना मिलने के बाद फ्लाइट को रोक दिया गया। उसके बाद फ्लाइट में सवार यात्रियों की तलाशी ली गई। मुंबई के लिए उड़ान भरने से पहले ही ग्राउंड ड्यूटी स्टाफ को बम की सूचना मिली। तभी फ्लाइट में बैठे सभी यात्रियों को उतारा गया और तलाशी ली।
सूचना मिलने के बाद बम निरोधक दस्ता और तमाम सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंच गईं।