बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर और अमृता अरोड़ा कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। दोनों को हाल ही में कोविड प्रोटोकॉल का पालन किए बिना मुंबई में कई पार्टियों में भाग लेते देखा गया था। उधर कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन से ब्रिटेन में पहली मौत हो गई है।
बीएमसी ने दोनों अभिनेत्रियों के संपर्क में आए लोगों से आरटी-पीसीआर टेस्ट कराने को कहा है। इसके साथ ही उन्हें क्वारंटीन में भी रहने को कहा है। वहीं बताया जाता है कि करीना कपूर और अमृता अरोड़ा करीबी दोस्त हैं। दोनों अक्सर एक साथ पार्टी करते रहती हैं।
हाल ही में दोनों दोस्तों को मुंबई में करिश्मा कपूर और मलाइका अरोड़ा के साथ हैंगआउट करते हुए देखा गया था। दोनों, बुधवार को करण जौहर की पार्टी में भी शिरकत की थीं, जिसमें अर्जुन कपूर और आलिया भट्ट भी शामिल हुए थे। हालांकि इसे लेकर न तो करीना की तरफ से और न ही अमृता ने अभी तक कोई बयान जारी किया है।
बीएमसी उन लोगों को ट्रैक करने की कोशिश कर रही है, जो हाल के दिनों में करीना और अमृता के संपर्क में आए हैं। इंडिया टुडे से बात करते हुए, करीना कपूर के पिता रणधीर कपूर ने स्वीकार किया कि करीना की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने कहा- “कल उनका टेस्ट पॉजिटिव आया है। डॉक्टर ने कहा कि यह बहुत हल्का है। वह आज बहुत बेहतर महसूस कर रही हैं। वो होम क्वारंटाइन हैं।”
उधर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि यूके में एक व्यक्ति की कोरोनो वायरस के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन के कारण मृत्यु हो गई है। उन्होंने कहा- अफसोस की बात है कि ओमीक्रोन से कम से कम एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में 7,350 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही 202 मौतें दर्ज की गईं हैं। देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन के भी कुल 38 मामले दर्ज किए गए हैं।