Bodh Gaya Assembly Election Result 2025: बिहार की बोधगया विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय जनता दल के कुमार सर्वजीत ने जीत हासिल की है। उन्हें 1,00,236 वोट मिले। उन्होंने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के श्यामदेव पासवान को 881 वोटों से हराया। श्यामदेव को कुल 99355 वोट मिले। जबकि निर्दलीय नंदलाल कुमार को 10181 वोट मिले और वो तीसरे नंबर पर रहे।

क्रम संख्याप्रत्याशीपार्टीवोट
1कुमार सर्वजीतराजद100236
2श्यामदेव पासवानलोजपा (राम विलास)99355
3लक्ष्मण मांझीजन सुराज4024

बोध गया विधानसभा चुनाव परिणाम 2020

बोध गया विधानसभा सीट पर पिछले चुनाव में राजद के कुमार सर्वजीत ने बीजेपी के हरी मांझी को हराया। इस सीट पर राजद प्रत्याशी 80,926 वोट मिले जबकि बीजेपी के हरी मांझी को 76,218 वोटों से संतोष करना पड़ा। यहां तीसरे नंबर पर रालोसपा के अजय पासवान रहे, उन्हें 9311 वोट मिले।

Bihar Election Results | Bihar All Seats Election Results

क्रम संख्याप्रत्याशीपार्टीवोट
1कुमार सर्वजीतराजद80,926
2हरी मांझीबीजेपी76,218
3अजय पासवानरालोसपा9311

बोध गया विधानसभा चुनाव परिणाम 2015

साल 2015 में बोध गया विधानसभा सीट पर हुए चुनाव में राजद के कुमार सर्वजीत ने बीजेपी के श्याम देव पासवान को हराया। इस चुनाव में कुमार सर्वजीत को 82,656 वोट और बीजेपी के श्याम देव पासवान को 52,183 वोट प्राप्त हुए।

क्रम संख्याप्रत्याशीपार्टीवोट
1कुमार सर्वजीतराजद82,656
2श्याम देव पासवानबीजेपी52,183

बोध गया विधानसभा चुनाव परिणाम 2010

साल 2010 में बिहार में हुए विधानसभा चुनाव में बोध गया सीट पर बीजेपी के श्याम देव पासवान के जीत हासिल की। इस चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी को 54,160 वोट हासिल हुए जबकि दूसरे स्थान पर रहे लोजपा के कुमार सर्वजीत को 42,947 वोट मिले। बोध गया विधानसभा चुनाव 2015 में तीसरे स्थान पर रहे एनसीपी के कपिल चौधरी को महज 4737 वोट हासिल हुए।

क्रम संख्याप्रत्याशीपार्टीवोट
1श्याम देव पासवानबीजेपी54,160
2कुमार सर्वजीतलोजपा42,947
3कपिल चौधरीएनसीपी4737

यह भी पढ़ें: 243 सीटें और सिर्फ 10 मुसलमान जीते… बिहार विधानसभा की तस्वीर बदल गई