महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में नागरिक सुविधाएं बढ़ाने के लिए और उसमें सुधार के लिए बीएमसी नई पहल कर रहा है। इसके तहत बीएमसी एक प्रतियोगिता आयोजित करेगी और एक रुपए से लेकर डेढ़ लाख रुपए तक पुरस्कार देगी। बीएमसी की योजना है कि शहर में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया जाए और उनमें आपस में एक दूसरे से ज्यादा और बेहतर स्वच्छता लाने की इच्छा पैदा की जाए।
स्वच्छता रैंक के हिसाब से मिलेगा पुरस्कार : इसके तहत बीएमसी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWAs.), अस्पतालों, होटलों, स्कूलों, बाजारों, सामुदायिक शौचालय और सार्वजनिक शौचालयों को इनके स्वच्छता रैंक के हिसाब से पुरस्कृत करेगी और सर्टिफिकेट देगी। बीएमसी का मानना है कि इससे संस्थाओं में आगे बढ़ने की इच्छा जगेगी और वे स्वयं दूसरों से बेहतर होने की कोशिश करेंगी। बीएमसी इसकी तैयारी शुरू कर दी है। संस्थाएं भी आगे बढ़कर इसका हिस्सा बनने के लिए जुट गई हैं।
Hindi News Today, 16 November 2019 LIVE Updates: आज की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
प्रतियोगिताएं कई कैटेगरी में होंगी : स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के पहले बीएमसी ने निर्णय लिया है कि शहर में एक प्रतियोगिता कराई जाए। इसमें विभिन्न एजेंसियां आपस में प्रतियोगिता करेंगी। प्रतियोगिता में कई कैटेगरी में नगद पुरस्कार और सर्टिफिकेट दिए जाएंगे। इसमें स्वच्छ रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, स्वच्छ स्कूल ओवरआल (प्राइवेट), स्वच्छ हास्पिटल ओवरआल (प्राइवेट) शामिल हैं। इन सभी को डेढ़ लाख रुपए नगद और प्रशंसा पत्र दिए जाएंगे। इसमें इनका रैंक देखा जाएगा। दूसरी तरफ स्वच्छ होटल (रेस्टोरेंट), स्वच्छ कम्युनिटी टॉयलेट और स्वच्छ म्युनिसिपल स्कूल को एक लाख रुपए और प्रशंसा पत्र मिलेंगे।
पहल का हो रहा स्वागत, आने लगे आवेदन : जबसे इस प्रतियोगिता की घोषणा हुई है तबसे पिछले दो हफ्तों सिविक बॉडी को रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन से 33 आवेदन मिल चुके हैं। इसी तरह म्युनिसिपल स्कूल से 8, हास्पिटल से 4, रेस्टोरेंट से दो और 17 आवेदन निजी स्कूलों से मिले हैं। बीएमसी का कहना है कि रोज नए आवेदन आ रहे हैं। संस्थाएं बीएमसी की इस पहल का स्वागत कर रही हैं। वे इसके माध्यम से स्वच्छता अभियान में अपना योगदान करना चाहती हैं।