जम्मू-कश्मीर में शनिवार (30 मार्च) को एक और धमाका हुआ है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर जवाहर टनल के पास एक कार में यह धमाका हुआ है। धमाके के वक्त जवानों का काफिला गुजरने की बात भी सामने आई है। हादसा बनिहाल के पास हुआ बताया जा रहा है। फिलहाल धमाका कैसे हुआ यह स्पष्ट नहीं है। धमाके से सीआरपीएफ की गाड़ी को भी नुकसान पहुंचने की बात सामने आई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक यह धमाका सेंट्रो कार में हुआ है। घटना को लेकर बहुत ज्यादा स्पष्ट जानकारी नहीं मिली। लेकिन बताया जा रहा है कि घटना कार में सिलेंडर फटने के चलते हुई है। धमाके से ठीक पहले कार ड्राइवर के भागने की भी बात सामने आई है।
एएनआई के मुताबिक प्रथम दृष्ट्या यह आतंकी हमला नहीं लग रहा। हालांकि घटना की जांच जारी है। धमाके से कार के परखच्चे उड़ गए हैं। क्षतिग्रस्त कार की कई तस्वीरें सामने आई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि कार सीधे सीआरपीएफ काफिले की बस से टकराई है। इससे बस को मामूली नुकसान भी बताया जा रहा है।
National Hindi News Today LIVE: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
सीआरपीएफ का बयान: हमले के बाद सीआरपीएफ ने भी बयान जारी किया है। सीआरपीएफ ने कहा, ‘सुबह करीब साढ़े 10 बजे हुए इस घटना में किसी भी जवान को नुकसान नहीं पहुंचा है। इस घटना की जांच की जा रही है।’
[bc_video video_id=”6003311231001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
धमाके की तीव्रता बहुत ज्यादा बताई जा रही है। फिलहाल इस बात की जांच की जा रही है कि विस्फोट का कारण गैस सिलेंडर ही था या कार में विस्फोटक भी रखा गया था। फिलहाल घटना के संबंध में कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं है। हालांकि पुलिस किसी भी संभावना से इनकार भी नहीं कर रही है।
उल्लेखनीय है कि करीब एक महीने पहले ही 27 फरवरी को पुलवामा में जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर ही एक फिदायीन हमला हुआ था, जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले की पाकिस्तानी आतंकी संगठन जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। इसके बाद भारत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर कई कैंप तबाह कर दिए थे।