उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में शनिवार को एक कोचिंग सेंटर में धमाका हुआ है। इसमें अब तक दो लोगों की मौत हो गई है और सात लोग घायल हुए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए अफसरों को मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुटने का निर्देश दिया है।
धमाके की आवाज से आसपास मौजूद लोगों में हड़कंच मच गया और कोचिंग सेंटर में भगदड़ मच गई।
फर्रुखाबाद के डीएम आशुतोष कुमार ने पत्रकारों को बताया कि यह धमाका कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में हुआ है। पुलिस ने कहा है कि सेप्टिक टैंक में मीथेन गैस बनने से यह धमाका हुआ है।
धमाके से वाहनों को पहुंचा नुकसान
यह धमाका सातनपुर मंडी रोड पर स्थित कटियार कोल्ड स्टोरेज के निकट द सन क्लासेज लाइब्रेरी व कोचिंग सेंटर में हुआ। धमाके की घटना दोपहर करीब 3 बजे के आसपास हुई। घटना के दौरान कोचिंग सेंटर में छात्र भी मौजूद थे। धमाका काफी तेज था और बहुत दूर तक इसकी आवाज सुनाई दी। कोचिंग सेंटर के बाहर खड़े वाहनों को भी धमाके से जबरदस्त नुकसान पहुंचा।
जिलाधिकारी आशुतोष कुमार, पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने लोहिया अस्पताल पहुंचकर घायल बच्चों के बारे में जानकारी ली और घटनास्थल पर भी पहुंचे। इसके अलावा सिटी मजिस्ट्रेट संजय बंसल, सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जरूरी जानकारी जुटाई।
घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। बम निरोधक दस्ते और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है।
‘यूपी में दलितों का दमन चरम पर’, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा