लोकसभा चुनाव में देशभर में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन कर 303 सीटों पर कब्जा जमाया, लेकिन सबसे ज्यादा चौंकाने वाली जीत पश्चिम बंगाल में मिली थी। पश्चिम बंगाल की 18 लोकसभा सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज कर तृणमूल कांग्रेस के लिए खतरे की घंटी बजा दी। इसके बाद से ही बीजेपी लगातार राज्य में संगठन को मजबूत करने और पार्टी के विस्तार पर फोकस कर रही है। शनिवार (8 जून) को दार्जिलिंग नगर निगम 17 पार्षदों ने बीजेपी का दामन थाम लिया।
इस पार्टी के हैं सभी पार्षदः सभी 17 पार्षदों को दिल्ली में बीजेपी के पश्चिम बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय और टीएमसी से बीजेपी में आए राज्य के कद्दावर नेता मुकुल रॉय की मौजूदगी में सदस्यता ग्रहण करवाई गई। ये सभी पार्षद अब तक गोरखा जनमुक्ति मोर्चा से जुड़े हुए थे। बता दें कि इससे पहले हाल ही में बीजेपी ने तृणमूल कांग्रेस और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के कई नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलवाई थी।
National Hindi News, 8 JUNE 2019 LIVE Updates: दिनभर की खबरें जानने के लिए यहां क्लिक करें
ये बड़े नेता आ चुके हैं बीजेपी मेंः लोकसभा चुनाव के दौरान सौमित्र खान, अनुपम हाजरा जैसे बड़े नेताओं ने बीजेपी ज्वॉइन की थी। चुनाव के नतीजे आते ही मुकुल रॉय के विधायक बेटे शुभ्रांशु रॉय ने भी 28 मई को बीजेपी का दामन थाम लिया था। उनके साथ-साथ टीएमसी विधायक तुषारकांति भट्टाचार्जी और सीपीएम विधायक देवेंद्र रॉय भी बीजेपी में आए थे। विधायक सांसद ही नहीं बीजेपी का फोकस निगम कार्यकर्ताओं पर भी है। 28 मई को ही विजयवर्गीय ने करीब 50 से 60 पार्षदों के बीजेपी में शामिल होने का दावा किया था। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि अभी और नेताओं के पार्टी ज्वॉइन करने का सिलसिला बरकरार रहेगा।