Delhi Excise Policy: दिल्ली में शराब घोटाले को लेकर बीजेपी ने आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि शराब घोटाले में सबूत मिटाने की कोशिश की गई। संबित पात्रा ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली के शराब घोटाले की परतें खुलती जा रही हैं। आम आदमी पार्टी सबसे ज्यादा भ्रष्ट पार्टी है।

संबित पात्रा ने दिल्ली सरकार पर हमला जारी रखते हुए आगे कहा कि दिल्ली की आप सरकार ने डिजिटल सबूतों से छेड़छाड़ की है और उसे मिटाने के लिए 140 मोबाइल फोन बदले गए हैं। दिल्ली के आबकारी मंत्री मनीष सिसोदिया की टीम ने मिलकर ये बड़ा घोटाला किया है। संबित पात्रा ने ये भी कहा कि वारंट वाले गारंटी क्या देंगे जिनके ऊपर खुद वारंट है।

आबकारी नीति सार्वजनिक करने से पहले शराब माफियाओं को लीक की गईः ED

दिल्ली की आबकारी नीति को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने पीएमएलए कोर्ट में इस बात का दावा किया है कि इस नीति को सार्वजनिक करने से पहले ही शराब माफियाओं को लीक कर दी गई थी। शराब घोटाले में 100 करोड़ रुपये की रिश्वत दी गई थी। गुरुवार (10 नवंबर) को राजधानी दिल्ली से गिरफ्तार किए गए फार्मा कंपनी के अफसर शरथ रेड्डी की रिमांड कॉपी से इस बात का खुलास हुआ था कि दिल्ली शराब घोटाले में आरोपी ने लगभग 140 फोन नष्ट कर दिए। शरथ रेड्डी और विनय बाबू को प्रवर्तन निदेशालय की स्पेशल कोर्ट ने 7 दिनों की रिमांड पर भेज दिया था।

केजरीवाल की गारंटी पर संबित पात्रा ने कसा तंज

दिल्ली की आबकारी नीति को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे बीजेपी नेता संबित पात्रा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गारंटी पर तंज कसा। पात्रा ने कहा, कि जो लोग खुद वारंट पर हैं वो भला किसी को क्या गारंटी देंगे। इन लोगों ने इसके पहले भी बहुत सी बातों की गारंटी ली थी उनका क्या हुआ? इसके बारे में हम सब अच्छी तरह से जानते हैं। दिल्ली में आप की सरकार ने केवल भ्रष्टाचार को जगह दी और जिन लोगों ने दिल्ली को दूषित किया है वो क्या इसे साफ करने की गारंटी देंगे।