HP Assembly Election 2022: हिमाचल प्रदेश में चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी ने उपाध्यक्ष राम सिंह को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया है। एक दिन पहले ही पार्टी ने चार पूर्व विधायकों और प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाल परमार को भी पार्टी से निकाल दिया था। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले ही भारतीय जनता पार्टी एक के बाद एक करके कई कड़े फैसले लिए हैं इसी कड़ी में मंगलवार (1 नवंबर) को पार्टी ने एक बार फिर कड़ा फैसला लेते हुए हिमाचल प्रदेश के बीजेपी उपाध्यक्ष राम सिंह को 6 सालों के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया है।
बीजेपी नेता राम सिंह पर अपनी ही पार्टी के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव में खड़े हुए थे, जिसके बाद पार्टी ने ये फैसला किया। इसके पहले बीजेपी ने 31 अक्टूबर को पार्टी के 4 पूर्व विधायकों और एक पूर्व उपाध्यक्ष को 6 सालों के लिए निलंबित कर दिया था इन सभी के ऊपर भी पार्टी के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव में उतरने का आरोप था।
प्रदेश अध्यक्ष और सांसद सुरेश कश्यप ने पार्टी से निलंबित किया
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने पार्टी उपाध्यक्ष राम सिंह को पार्टी के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने को लेकर ये कार्रवाई की है। सुरेश कश्यप ने राम सिंह को अगले 6 सालों के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया है। इसके पहले सोमवार (31 अक्टूबर) को हिमाचल प्रदेश में बीजेपी ने अपने चार पूर्व विधायकों सहित एक अन्य पूर्व उपाध्यक्ष को पार्टी से 6 सालों के लिए निलंबित कर दिया था। करते हुए उन्हें अगले 6 सालों तक के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया।
बीजेपी ने हिमाचल में कई मौजूदा विधायकों को नहीं दिया टिकट
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी ने अपने कई सीटिंग विधायकों को भी टिकट नहीं दिया। इसके बाद इन विधायकों ने बीजेपी के खिलाफ विरोध करते हुए या तो पार्टी छोड़ दी या फिर अपनी ही पार्टी के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में उतर गए। ऐसे में बीजेपी ने भी ऐसे नेताओं को पार्टी से निलंबित कर एक कड़ा संदेश दिया।