भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के सदस्यों ने गुरुवार (18 फरवरी) कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को काले झंडे दिखाये और नारेबाजी की। राहुल यहां ‘दलित कनक्लेव’ में शामिल होने जा रहे थे। भाजयुमो के राज्य महासचिव अभिजात मिश्रा ने कहा, ‘‘भाजयुमो सदस्यों ने वीआईपी रोड पर आरटीओ कार्यालय के निकट राहुल को काले झंडे दिखाये और नारेबाजी की। राष्ट्रविरोधी तत्वों को समर्थन देने के लिए राहुल के खिलाफ हमने प्रदर्शन किया।’’

भाजयुमो और युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई, जिसके बाद पुलिस को हल्का बलप्रयोग करना पड़ा। मिश्रा ने आरोप लगाया कि मोर्चा के कुछ सदस्यों को हिरासत में लेकर कृष्णानगर थाने ले जाया गया। कितने लोग हिरासत में लिये गये, इस बारे में पता नहीं लग पाया है। भाजयुमो ने कहा था कि यदि राष्ट्रविरोधी तत्वों के समर्थन के लिए राहुल देश से माफी नहीं मांगते तो भाजयुमो उनका घेराव करेगी। भाजयुमो ने हजरतगंज थाने में राहुल के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करायी है।