तमिलनाडु के मदुरै में भाजपा पदाधिकारी ने मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को हवाई अड्डे पर गांजे के एक पैकेट के साथ एक याचिका सौंपने की कोशिश की। हालांकि पुलिस ने उसे मुख्यमंत्री के पास जाने से रोक लिया। सीएम एमके स्टालिन अपने परिवार के साथ कोडाइकनाल की अपनी निर्धारित यात्रा पर मदुरै हवाई अड्डे पहुंचे थे। पुलिस ने शख्स को अपनी गिरफ्त में लिया और उससे कड़ी पूछताछ की गई। शख्स की पहचान भाजपा राज्य कार्यकारी परिषद के सदस्य एस शंकर पांडी के तौर पर हुई है।
एयरपोर्ट पुलिस को उसकी गतिविधियों पर शक हो गया था और उसे कस्टडी में ले लिया गया। वह मुख्यमंत्री को याचिका के माध्यम से यह बताना चाहता था कि प्रदेश में गांजा धड़ल्ले से बिक रहा है। उसने कहा कि प्रदेश में इससे जुड़े क्राइम भी लगातार बढ़ रहे हैं।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
गिरफ्तार किए गए शख्स को पुलिस अवनिपुरम पुलिस स्टेशन लेकर गई जहाँ उससे पूछताछ की गई। ऐसा माना जा रहा है कि उसे NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार भी किया जा सकता है। यह मुख्यमंत्री की निजी यात्रा थी इसलिए उनके स्वागत में मौके पर पार्टी कार्यकर्ता मौजूद नहीं थे। उस वक़्त मुख्यमंत्री के साथ उनकी पत्नी और कुछ रिश्तेदार मौजूद थे।
पुलिस को क्या बताया?
शंकर पांडी ने पुलिस को यह बताया कि वह तमिलनाडु के सीएम से मिलने पहुंचा था और वह प्रदेश में आसानी से मिल रहे गांजे की शिकायत करना चाहता था। उसका कहना था कि प्रदेश में इससे कई परिवार उजड़ रहे हैं।
प्रशासन इसपर कार्रवाई करे। इसलिए वह गाँजा लेकर सीएम के पास पहुंच गया। लेकिन इससे पहले की वह सीएम को इसकी शिकायत करता पुलिस ने उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया।