उत्तर प्रदेश के विधायक की बेटी ने अपनी जान को खतरा बताया है। बेटी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर किसी और पर नहीं बल्कि अपने ही पिता से खतरा बताया है। विधायक का नाम राजेश मिश्रा है। मिश्रा बिथरी भरटोल विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक हैं।
दरअसल बेटी ने परिवार की इच्छाओं के खिलाफ जाकर दलित युवक से शादी की है। शादी के बाद से ही दोनों काफी डरे हुए हैं। उन्होंने एक वीडियो शेयर कर पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। हालांकि मामला हाई प्रोफाइल होने की वजह से पुलिस फिलहाल कुछ भी बोलने से बच रही है और चुप्पी साधे हुए है।
विधायक की बेटी और युवक ने चार जुलाई को प्रयागराज में स्थित एक प्राचीन मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से शादी की थी। शादी के बाद ही दोनों घर से दूर रहे हैं। उन्होंने वीडियो में पिता पर गंभीर आरोप लगाते हुए अपनी जान को खतरा बताया है।
वीडियो में दोनों एक कार में बैठे हुए हैं और अपनी आपबीती सुना रहे हैं। वीडियो में युवक कहता है कि हम दोनों ने अपनी मर्जी से भागकर शादी की है। हम जिस होटल में रुके थे वहां पर विधायक के दोस्त भी आए थे। वे हमारे पीछे पड़े हुए हैं। वहीं युवती बरेली के कप्तान से सुरक्षा की मांग कर रही है। दोनों ने मांग की है कि किसी भी तरह उन्हें पुख्ता सुरक्षा मुहैया कराई जाए अगर वे दोनों उनके हाथ आ गए तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा।