HP Assembly Election: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार (20 अक्टूबर) को अपनी दूसरी 6 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी। इस लिस्ट में धर्मशाला से मौजूदा विधायक विशाल नेहरिया को टिकट नहीं दिए जाने की वजह से नाराज होकर 150 से अधिक पार्टी समर्थक और कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा दे दिया है। इसके पहले बुधवार को बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 62 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी की थी।
बीजेपी ने इस बार धर्मशाला विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक विशाल नेहरिया की जगह राकेश चौधरी को खड़ा किया था, जिसके बाद पार्टी समर्थकों ने बुधवार को धर्मशाला से अपना उम्मीदवार बदलने का विरोध किया। हालांकि बीजेपी के उम्मीदवार राकेश चौधरी ने गुरुवार को हिमाचल प्रदेश की विधानसभा सीट धर्मशाला के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया। राकेश चौधरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि वो भारतीय जनता पार्टी का हिस्सा बनकर काफी खुश हैं क्योंकि ये एक विशाल संगठन है। उन्होंने कुछ आंतरिक मुद्दों को हल करने पर चर्चा करने के लिए अपने कार्यक्रम के बारे में भी बात की।
पहली लिस्ट में 5 महिला उम्मीदवार
इसके पहले बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए जारी की गई पहली लिस्ट में 62 में 5 महिला उम्मीदवारों को उतारा है। पहली लिस्ट जारी होने के साथ ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए मंडी जिले की अपनी पारंपरिक सेराज सीट से अपना नामांकन दाखिल किया है। नामांकन दाखिल करने के बाद जयराम ठाकुर ने लोगों से अपने लिए समर्थन मांगा और कहा कि सेराज विधानसभा सीट के निवासी एक बार फिर इतिहास रचेंगे।
सीएम जयराम ठाकुर ने जनता से मांगा समर्थन
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने इस दौरान जनता के सामने यह विश्वास भी व्यक्त किया था कि बीजेपी अगले महीने की 12 तारीख को होने वाले विधानसभा चुनावों में विजयी होगी। सीएम जयराम ने आगे कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता ने पिछले पांच सालों के दौरान प्रदेश के हर क्षेत्र में विकास देखा है।