बीजेपी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार देर रात को फाइनल लिस्ट जारी कर दी। इस लिस्ट में 18 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है।
बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में 71 उम्मीदवारों के नाम, दूसरी लिस्ट में 12 उम्मीदवारों के और तीसरी लिस्ट में 18 उम्मीदवारों के नाम जारी कर सभी 101 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है।
इस लिस्ट के प्रमुख चेहरों की अगर बात करें तो राघोपुर की सीट से पार्टी ने सतीश कुमार यादव को उम्मीदवार बनाया है। राघोपुर से बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव उम्मीदवार हैं। इसके अलावा रामगढ़ से अशोक कुमार सिंह, भभुआ से भरत बिंद, गोह से रणविजय सिंह, नौतन से नारायण प्रसाद सहित तमाम चेहरों को चुनाव लड़ने का मौका दिया है।
इसके साथ ही उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा ने भी छह सीटों पर अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है।
बिहार में विधानसभा की 243 सीटें हैं। इन पर 6 और 11 नवंबर को वोटिंग होगी जबकि 14 नवंबर को नतीजे आएंगे।
सीट बंटवारे के फॉर्मूले के मुताबिक, बीजेपी और जेडीयू 101-101 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। जबकि केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) 29, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेकुलर) और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा 6-6 सीट पर चुनाव लड़ रही है।