Delhi MCD Elections: दिल्ली एमसीडी चुनावों के लिए भाजपा ने गुरुवार को वचन पत्र जारी किया। पार्टी ने दिल्ली के सभी झुग्गी वासियों को घर देने का वादा किया है। वचन पत्र जारी करने के मौके पर प्रदेश अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता ने कहा कि हम दिल्ली के हर झुग्गी वासी से ये वचन पत्र भरवाएंगे और सभी को ‘जहां झुग्गी, वहीं मकान’ के तहत मकान देंगें।
दिल्ली के बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि एक तरफ झूठ बोलने वाली केजरीवाल सरकार है जो सिर्फ वादे करती है और उन्हें पूरा नहीं करती और एक तरफ भाजपा है जो अपने हर वादे को पूरा करती है। उन्होंने आगे कहा कि हम दिल्ली के हर झुग्गी वासी से ये वचन पत्र भरवाएंगे और सभी को जहां झुग्गी, वहीं मकान के तहत मकान देंगे।
दिल्ली को गैस चैंबर बना डाला, लोगों का जीना हुआ मुहालः आदेश गुप्ता
यमुना की सफाई को लेकर भी बीजेपी अध्यक्ष ने आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को कई गारंटी दी थी पर आजतक वो गारंटी पूरी नहीं हुईं। राजधानी दिल्ली को अरविंद केजरीवाल ने गैस चेंबर बना डाला जहां पर लोगों का रहना मुश्किल हो गया है।
केजरीवाल की टैंकर माफियाओं से साठ गांठः आदेश गुप्ता
आदेश गुप्ता ने आगे कहा कि भाजपा जो कहती है वो करती है, इसी क्रम में भाजपा ने दिल्ली के झुग्गी वासियों को मकान दिए। उन्होंने आगे कहा कि केजरीवाल की पोल जनता के सामने खुल चुकी है, अब जनता AAP के बहकावे में नहीं आएगी। उन्होंने दिल्ली में पानी की व्यवस्था को लेकर भी केजरीवाल सरकार को घेरा और कहा कि हर घर को नल से जल मिले ऐसी केजरीवाल की रुचि नहीं है क्योंकि केजरीवाल की टैंकर माफिया से सांठगांठ है।