लोकसभा चुनाव 2019 के भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने में जुटे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पुणे में राहुल गांधी को जमकर निशाने पर लिया। एक जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि राहुल बाबा को गिनती नहीं आती है। आगरा में उन्होंने एक भाषण देते हुए कहा, ‘मैं यहां एक आलू की फैक्ट्री लगाऊंगा। उनको ये भी नहीं मालूम है कि आलू जमीन के नीचे होता है, जमीन के ऊपर होता है या फैक्ट्री में बनता है।’

’55 सालों कुछ नहीं किया राहुल के परिवार ने’: शाह ने कहा, ‘राहुल बाबा एंड कंपनी ने 55 सालों तक देश में राज किया, यह कोई छोटी-मोटी अवधि नहीं है। आपका परिवार 55 साल के शासन में भी बड़ा बदलाव नहीं ला पाया। मोदी जी ने सिर्फ 55 महीने शासन किया और वो हासिल कर दिखाया जो 55 सालों में नहीं हो पाया था।’

शाह के निशाने पर ममता बनर्जीः शाह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी निशाने पर लिया और कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट में एक एफिडेविट फाइल किया गया था जिसमें कहा गया कि बीजेपी की यात्रा से कानून-व्यवस्था में समस्या होगी। शुक्रवार को एक चैनल ने स्टिंग ऑपरेशन किया जिसमें उनके अधिकारी को यह कहते हुए सुना गया कि कानून-व्यवस्था का कोई सवाल नहीं था ममता दी डरी हुई थीं, इसलिए हमने ऐसी रिपोर्ट बनाई।’ उल्लेखनीय है कि बीजेपी राज्य में रथ यात्रा निकालने की योजना में है लेकिन राज्य सरकार की तरफ से अनुमति नहीं दी गई। इन दिनों ममता बनर्जी और मोदी सरकार के बीच शारदा चिटफंड घोटाले की सीबीआई जांच को लेकर तनातनी चल रही है।