Air Strike में ढेर हुए आतंकियों की संख्या को लेकर राजनीतिक दलों में वार-पलटवार तेज हो गया है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अपने एक भाषण में मारे गए आतंकियों की संख्या बता दी जिसके बाद से वे विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर पूछा, ‘क्या अमित शाह के मुताबिक सेना झूठ बोल रही है?’ उनसे पहले कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने भी पूछा था, ‘क्या यह राजनीतिकरण नहीं है?’

‘देश को सेना पर भरोसा है, बीजेपी को नहीं?’: केजरीवाल बोले, ‘क्या अमित शाह के मुताबिक सेना झूठ बोल रही है? सेना ने साफ-साफ कहा है कि कोई मरा या नहीं मरा या कितने मरे, ये नहीं कहा जा सकता। अपने चुनावी फायदे के लिए क्या अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी सेना को झूठा बोल रहे हैं? देश को सेना पर भरोसा है। क्या अमित शाह और भाजपा को सेना पर भरोसा नहीं?’

गौरतलब है कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा था। उन्होंने कहा, ‘बालाकोट में हुई एयर स्ट्राइक में 250 से ज्यादा आतंकी मारे गए। तीन साल पहले उरी में हुए आतंकी हमले के बाद के बाद सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक की थी। पुलवामा हमले के 13 दिन बाद ही मोदी सरकार ने एयर स्ट्राइक करवा दी और 250 से भी ज्यादा आतंकियों को मार गिराया वो भी बिना किसी नुकसान उठाए।’

 

उल्लेखनीय है कि शाह ने यह भी कहा, ‘दुनिया में पहली बार किसी युद्ध-बंदी को इतनी जल्दी छोड़ा गया है। अमेरिका और इजरायल के अलावा भारत एकमात्र देश है जिसने अपने सैन्य बलों पर हमले का बदला लिया है।’ उल्लेखनीय है कि पुलवामा हमले और इसके जवाब में आतंकी ठिकानों पर भारत की कार्रवाई के बाद दोनों देशों के बीच तनाव तेजी से बढ़ा था।