उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर अपनी पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्विटर पर सेना में भर्ती के लिए तैयारी में लगे छात्रों का वीडियो शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा कि करीब एक लाख पद खाली होने के बावजूद सेना में भर्तियां नहीं निकाली जा रही हैं।
वरुण गांधी ने रविवार (12 जून 2022) को अपने ट्विटर अकाउंट पर कसरत करते युवाओं का वीडियो शेयर कर लिखा, “देश के लिए कुछ कर गुजरने की हसरत, मगर हमारे युवाओं को सिवाय निराशा के कुछ हाथ नहीं लग रहा। लगभग 1 लाख रिक्त पद होने के बावजूद सेना में भर्तियां नहीं निकल रही। हताश युवा जो सीमा पर जा कर देश सेवा करना चाहते हैं, वो अब आत्महत्या करने को मजबूर हैं। क्यों?”
सांसद ने जो वीडियो शेयर किया है वो बिहार के दानापुर का है। उसमें मैदान पर तमाम युवक-युवतियां सेना में भर्ती के लिए दौड़ने और शारीरिक क्रियाओं का अभ्यास करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में एक युवा कह रहा है कि फौज में जाना एक अलग जुनून होता है हमलोग के लिए, फौज में जाकर देश की सेवा करेंगे। वहीं एक लड़की ने कहा कि मैंने अपनी एनसीसी की डिग्री लगाई है और मेरा पर्सेंटेज भी 95 से ऊपर है बस रनिंग निकल जाये तो हो जाएगा, लेकिन पिछले डेढ़ साल से रनिंग ही नहीं लिया है।
इन्हें रोजगार दे दीजिए: इससे पहले शुक्रवार को वरुण गांधी ने पैदल चलते अभ्यर्थियों का वीडियो ट्वीट कर सरकार को घेरा था। सांसद ने वीडियो शेयर कर लिखा, “आसमान आज बरस रहा है और SSCGD-2018 के अभ्यर्थी नागपुर से दिल्ली पैदल चल कर आ रहे हैं। इन कर्मठ युवाओं की जगह सड़कों पर नहीं केंद्रीय सशस्त्र पुलिस वालों के दफ्तर में है। कोई उपकार मत कीजिए, इन्हें बस इनका हाथ, इनका रोजगार दे दीजिए। इनके त्याग और तपस्या की अब और परीक्षा मत लीजिए।
रेलवे को लिखा था पत्र: वरुण गांधी इन दिनों छात्रों से जुड़े हुए मामलों को उठाते देखे जा रहे हैं। बेरोजगारी और भर्ती को लेकर वो अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा कर चुके हैं। इस दौरान वह कई छात्रों की सीधे मदद भी कर चुके हैं। बीजेपी सांसद को जब पता चला कि आरआरबी-एनटीपीसी के एग्जाम के लिए छात्रों को काफी दूर-दूर तक जाना है और सही ट्रेन की सुविधा नहीं है तो उन्होंने स्पेशल ट्रेनें चलाने के लिए रेलवे को पत्र लिखा था। जिसके बाद सरकार ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला भी लिया था।