Karnataka: कर्नाटक के एक बस स्टैंड (Bus Stand) को भारतीय जनता पार्टी के सांसद (BJP) ने मस्जिद (Mosque) बता दिया है और उसे ढहाने (Demolition) की मांग की है। बीजेपी सांसद (BJP MP) ने यहां तक कह दिया कि अगर उस मस्जिद को नहीं ढहाया गया तो वो खुद इसे ढहाने के लिए जेसीबी मशीन (JCB Machine) लेकर आएंगे।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कई बार कर्नाटक में उत्तर प्रदेश की तरह बुलडोजर के इस्तेमाल की बात कही थी। अगले साल कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने जिसको लेकर बुलडोजर की एंट्री कर्नाटक में भी हो गई। बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा ने मस्जिद जैसा दिखाई देने वाला मैसूर का बस स्टेशन ढहाने की मांग कर दी है। बीजेपी सांसद ने कहा अगर ये ढहाया नहीं गया तो वो खुद ही बुलडोजर लेकर इसे ढहा देंगे।

2-3 दिन में नहीं ढहा बस स्टैंड तो BJP MP बुलडोजर लेकर खुद आएंगे

BJP सांसद के इस बयान से राज्य में नया विवाद खड़ा हो गया है। बीजेपी सांसद ने ये भी कहा है कि उन्होंने इंजीयनरों से आने वाले 2-3 दिनों में इस बस स्टैंड को ढहाने को कहा है अगर वो इस काम को समय से अंजाम नहीं दे पाए तो बीजेपी सांसद खुद जेसीबी मशीन लेकर इस मस्जिद को ढहाने आएंगे। बीजेपी सांसद के इस विवादित बयान पर कर्नाटक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सलीम अहमद ने कहा अगर ऐसा है तो कर्नाटक में जितने भी सरकारी दफ्तरों पर गुंबद बने हैं सबको ध्वस्त कर देना चाहिए।

हिजाब विवाद के दौरान भी चर्चा में आए थे बीजेपी एमपी

ये कोई पहला मौका नहीं है जब बीजेपी सांसद सिम्हा विवादों में आए हों। इसके पहले भी वो हिजाब विवाद के दौरान मीडिया की सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने कहा था कि जिन छात्रों को स्कूलों में आना हो वो हिजाब पहनकर न आएं उनको मदरसे में जाना चाहिए। इस दौरान बीजेपी सांसद ने ये भी कहा था कि कुछ लोग कॉलेज में पढ़ाई के लिए आते हैं जबकि कुछ लोग कॉलेजों में हिजाब, बुर्का और टोपी का प्रदर्शन करने के लिए आते हैं।