देहरादून जिले के चकराता क्षेत्र के एक मंदिर में दलितों के प्रवेश को लेकर भीड द्वारा किये गये पथराव में भाजपा सांसद तरूण विजय घायल हो गये।

चकराता पुलिस थाना में तैनात पुलिस उपनिरीक्षक ललित कुमार ने फोन पर बताया कि विजय कुछ दलित नेताओं के साथ सिलगुर देवता मंदिर में दर्शन के लिये गये थे । वहां से दर्शन करके लौटने के बाद मंदिर के बाहर मौजूद भीड़ ने इन लोगों पर पथराव कर दिया। हालांकि, वहां मौजूद पुलिस ने विजय को किसी तरह बाहर निकाल लिया। लेकिन इस दौरान विजय को कुछ चोटें भी आयीं। पुलिस ने बताया कि भाजपा सांसद को उपचार के लिये एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी हालत अब सामान्य है। न्‍यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सांसद की कार को भी क्षतिग्रस्‍त कर दिया गया।