सीनियर बीजेपी लीडर और पटना साहिब से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को पार्टी के अंदर से ही चेतावनी मिली है। शत्रु ने हाल ही में सुल्तानपुर के बीजेपी सांसद वरुण गांधी की तारीफ करते हुए उन्हें यूपी चुनाव में सीएम कैंडिडेट बनाए जाने का समर्थन किया था। पार्टी ने उन्हें ऐसा करने से रोकने की कोशिश तो की है, लेकिन बेहद सभ्य तरीके से। इलाहाबाद से बीजेपी सांसद श्याम चरण गुप्ता ने गुरुवार को कहा, ‘हम शत्रुघ्न सिन्हा जी से निवेदन करेंगे कि वे यूपी असेंबली चुनाव से जुड़े मामलों में दखल न दें।’
READ ALSO: अमित शाह की बैठक से नदारद रहे वरुण गांधी, पार्टी ने कहा- पार नहीं करनी चाहिए लक्ष्मण रेखा
Would request Shatrughan Sinha ji to not interfere in UP assembly election matters-BJP MP Shyam C Gupta on Sinha’s remarks on Varun Gandhi
— ANI UP (@ANINewsUP) June 16, 2016
बता दें कि शत्रुघ्न और पार्टी के रिश्ते हालिया वक्त में बेहद तल्ख हो चले हैं। बीजेपी नेता कभी अरविंद केजरीवाल की तारीफ करते नजर आते हैं तो कभी कन्हैया कुमार की। इससे पहले, वे नीतीश कुमार की तारीफ भी कर चुके हैं। ऐसा करके वे कई बार पार्टी के लिए शर्मिंदगी का कारण बन चुके हैं। सिन्हा ने रविवार को कथित तौर पर वरुण गांधी को सीएम कैंडिडेट बनाए जाने की वकालत की थी। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा था कि यह फैसला पार्टी को ही करना है कि सीएम प्रत्याशी कौन बने।
READ ALSO: इलाहाबाद में लगे पोस्टर-स्मृति ईरानी हुई बीमार, उत्तर प्रदेश की यही पुकार वरुण गांधी अब की बार