उत्तर प्रदेश के आगरा से भाजपा सांसद और एससी-एसटी आयोग के अध्यक्ष रामशंकर कठेरिया विवादों में फंसते नजर आ रहे हैं। भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया का शुक्रवार जन्मदिन था। इस दौरान उन्होंने जो केक काटा उस पर विवाद हो गया है। दरअसल रमाशंकर कठेरिया ने जो केक काटा वह संसद भवन की आकृति का था। संसद भवन की आकृति के इस केक को काटते हुए रामशंकर कठेरिया की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में संसद भवन की आकृति वाला बड़ा सा केक दिखाई दे रहा है और उसके आगे गाड़ियों की आकृति भी दिखाई दे रही है। केक काटे जाने के दौरान रामशंकर कठेरिया के समर्थक काफी खुश दिखाई दे रहे थे, लेकिन जब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो अब वह मीडिया के सवालों से कन्नी काटते नजर आ रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर लोगों ने संसद की आकृति वाले केक को काटने पर रामशंकर कठेरिया की आलोचना की है। लोगों का कहना है कि संसद भवन लोकतंत्र की आत्मा है और इस तरह उसकी आकृति का केक काटना पूरी तरह से गलत है।
बता दें कि एससी-एसटी आयोग के अध्यक्ष रामशंकर कठेरिया इससे पहले भी कई बार विवादों में आ चुके हैं। इससे पहले बीती जनवरी में भी रामशंकर कठेरिया का एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर को फोन पर धमकाते सुनाई दे रहे थे। रामशंकर कठेरिया पुलिस सब-इंस्पेक्टर द्वारा बाजार से अवैध ठेले वालों को हटाने से नाराज थे और उन्होंने पुलिस दरोगा पर एससी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कराने की धमकी दी थी। इस दौरान रामशंकर कठेरिया ने पुलिसकर्मी को गुंडा भी कहा। हालांकि इस दौरान पुलिसकर्मी सफाई देता रहा, लेकिन भाजपा सांसद ने दारोगा को खूब सुनाया। बाद में इस घटना का ऑडियो सामने आया था, जो काफी लोगों ने सुना था।
गौरतलब है कि रामशंकर कठेरिया ने हाल ही में आगरा में अपने एक बयान में कहा था कि वह एससी-एसटी एक्ट का गलत इस्तेमाल नहीं होने देंगे। बता दें कि बीते दिनों आगरा में एससी-एसटी एक्ट के खिलाफ भारत बंद का ऐलान किया गया था। इस दौरान पुलिस ने विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों पर खूब लाठियां भांजी थी। कठेरिया ने अपने भाषण में कहा कि कुछ लोग एससी-एसटी एक्ट का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं।