उत्तर प्रदेश के भदोही में एक टोलकर्मी की पिटाई के मामले में पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोप है कि इन लोगों ने टोलकर्मी को थप्पड़ मारा और फिर गाड़ी में बैठाकर कुछ दूर तक ले गए उसकी पिटाई की और फिर गाड़ी से नीचे उतार दिया। बताया जा रहा है कि पिटाई करने वाले लोग बीजेपी सांसद रमेश चंद बिंद के काफिले में शामिल थे।

टोलकर्मी की गलती सिर्फ इतनी थी कि जब सांसद का काफिला टोल प्लाजा से गुजर रहा था तभी ऑटोमेटेड गेट अचानक से गिर गया। इस पर सांसद के समर्थक भड़क गए और वह जाकर टोलकर्मी की पिटाई करने लगे।

यह मामला भदोही के नेशनल हाईवे के लालानगर टोल प्लाजा का है। यहां से बीजेपी सांसद रमेश चंद बिंद का काफिला गुजर रहा था। इस दौरान एक-एक कर वाहन प्लाजा से क्रॉस हो रहे थे, तभी टोल का ऑटोमेटिक बैरियर नीचे गिर गया और जिस कार पर यह बैरियर गिरा वह सांसद के समर्थकों की कार थी। इसके बाद समर्थक गाड़ी से नीचे उतरे और टोलकर्मी के पास गए और उसको थप्पड़ जड़ दिया। इस दौरान उनके पास बंदूक भी थी।

पीड़ित टोल कर्मी पंकज कुमार का कहना है कि सांसद के काफिले में 3 गाड़ियां थीं, पहली गाड़ी में सांसद थे और बाकी दो में उनके समर्थक थे। उन्होंने कहा कि बैरियर ऑटोमेटिक होता है, जो एक गाड़ी के क्रॉस करने के बाद अपने आप नीचे गिर जाता है, लेकिन सांसद की गाड़ी निकलते ही उनके समर्थक रुके नहीं और जबरदस्ती में कार निकालने की कोशिश की। इस वजह से बैरियर गिर गया और गाड़ी से टकरा गया।

पंकज ने बताया कि इसके बाद समर्थक गाड़ी से उतरकर आए और उनको मारना शुरू कर दिया। पंकज ने अपने इंचार्ज को बुलाया और ये लोग उनको भी पीटने लगे। पंकज के मुताबिक, समर्थक उनको अपने साथ गाड़ी में बैठकर ले गए और कुछ दूर तक मारने पीटने की बाद गाड़ी से नीचे उतार दिया।

अब तक पुलिस ने इस मामले में 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एसपी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि सीसीटीवी की फुटेज से जो साक्ष्य मिले हैं उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।