मध्य प्रदेश में कमल नाथ (MP CM Kamal Nath) के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को निशाने पर लेते हुए बीजेपी सांसद ने आपत्तिजनक बयान दे डाला। किसानों की कर्जमाफी (Farmers Loan) के मसले पर बोलते हुए विधायक ने वसूली की कोशिश करने वालों का गला काटने और हाथ तोड़ने की धमकी दे डाली। बता दें कि रीवा में हो रहे बीजेपी के जिस ‘किसान आक्रोश आंदोलन’ में सांसद ने यह बयान दिया उसमें प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने भी शिरकत की थी।
यह है सांसद का बयानः कार्यक्रम में मंच से कांग्रेस सरकार को निशाने पर लेने वाले बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा, ‘यह सरकार किसानों के खिलाफ काम कर रही है। यदि कोई पुलिसकर्मी लोन वसूली के मकसद से किसानों से पास गया तो उसका गला काट दिया जाएगा और हाथ तोड़ दिए जाएंगे। बीजेपी के कार्यकर्ता मजबूती से किसानों के साथ खड़े हैं।’
Hindi News Today, 05 November 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
‘बांटने वाली राजनीति कर रही कांग्रेस सरकार’: सांसद ने कांग्रेस सरकार पर विभाजनकारी और विनाशकारी राजनीति में व्यस्त होने का आरोप लगाया और कहा, ‘यदि कांग्रेस लोगों को बांटने वाली राजनीति करेगी तो हम ऐसा होने नहीं देंगे और विनाशकारी राजनीति दफन कर देंगे।’
https://youtu.be/Y9Ss3FFDPys
बारिश से बेहाल हैं प्रदेश के किसानः गौरतलब है कि इससे पहले भी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी नेताओं के प्रशासनिक अधिकारियों को धमकी देने के कई मामले सामने आ चुके हैं। मध्य प्रदेश में इस साल कई दशकों का रिकॉर्ड तोड़ने वाली बारिश हुई। प्रदेश के लगभग सभी जिलों में कई बार बाढ़ जैसे हालात पैदा हुए, जिसके चलते इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ फसलों को भी खासा नुकसान हुआ है। प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश का दौर अब भी जारी है, ऐसे में किसानों को जबर्दस्त नुकसान हुआ है।
