मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि मैं अगला चुनाव मथुरा से ही लड़ूंगी। इसके अलावा किसी और सीट से वह चुनाव नहीं लड़ेंगी। मोदी सरकार के 9 साल पूरा होने पर हेमा मालिनी मीडिया से बातचीत कर रही थीं। हेमा मालिनी दो बार मथुरा से लोकसभा चुनाव जाती हैं। उन्होंने कहा कि “यदि पार्टी मुझे चुनाव लड़ाना चाहेगी, तो मुझे क्या दिक्कत हो सकती है, लेकिन इतना साफ है कि लड़ूंगी मथुरा से ही।”

हेमा मालिनी ने मथुरा से चुनाव लड़ने के बयान पर कहा कि उन्हें भगवान श्रीकृष्ण और उनके भक्तों से अथाह प्यार है और वे उनकी सेवा करना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि मैं मथुरा के लोगों को राहत पहुंचाने के लिए कई काम किए गए हैं। उन्होंने मोदी सरकार की उपब्धियों पर कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। कई ऐसी योजनाएं लाई गई हैं जिनसे आम आदमी को काफी फायदा मिला है। अगले चुनाव में भी वह बीजेपी को जिताने के लिए पूरी मेहनत करेंगी।

जयंत चौधरी को दी थी शिकस्त

हेमा मालिनी ने 2014 में पहली बार मथुरा से लोकसभा चुनाव लड़ा था। इसमें आरएलडी के उम्मीदवार जयंत चौधरी को तीन लाख से अधिक वोटों से हराया था। इससे बाद 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने आरएलडी-सपा गठबंधन के उम्मीदवार नरेंद्र सिंह को हराया था। इस चुनाव में उन्हें 6,64,291 वोट मिले, जबकि नरेंद्र सिंह को 3,76,399 मत मिले थे। बता दें कि हेमा मालिनी 2003 से 2009 के बीच राज्यसभा सांसद रहीं हैं।