यूपी की बस्ती लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद हरीश द्विवेदी ने अपनी तनख्वाह को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारी तनख्वाह काफी कम है। ऐसे में खर्च चलाने के लिए चोरी तो करनी ही पड़ेगी।’’ यह बात उन्होंने बस्ती के जिला पंचायत सभागार में आयोजित युवा संवाद के दौरान कही। उन्होंने मंत्रियों, राजनेताओं के खर्च के बारे में कहा कि वेतन से कोई सांसद, मंत्री अपना चुनावी क्षेत्र नहीं चला सकता। ऐसे में पैसा जुटाने के लिए अन्य उपाय करने ही पड़ते हैं।

संसदीय सिस्टम पर उठाई उंगली : सांसद हरीश ने संसदीय सिस्टम पर भी उंगली उठाई। उन्होंने कहा, ‘‘एक सांसद को 12 कर्मचारियों की जरूरत होती है, लेकिन सांसद का वेतन वरिष्ठ प्राइमरी के टीचर से भी कम है। ऐसे में चोरी तो करनी ही पड़ेगी।’’

वरिष्ठ नेताओं से करूंगा बात : उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से इस मुद्दे पर चर्चा करने की बात भी कही। साथ ही, दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल सरकार द्वारा विधानसभा में भत्ते बढ़ाने की प्रशंसा भी की। इस कार्यक्रम में डीएम राजशेखर और सदर विधानसभा सीट के विधायक दयाराम चौधरी भी मौजूद थे।

केजरीवाल की तारीफ की : सांसद हरीश द्विवेदी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल सरकार द्वारा विधानसभा में भत्ते बढ़ाने की प्रशंसा भी की। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने अपने विधायकों की तनख्वाह बढ़ाकर अच्छा कदम उठाया। इससे विधायक ईमानदारी से काम कर सकेंगे।