उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान के अनुसार पार्टी ने सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो का संज्ञान लिया था, जिसमें राठौर अपनी पहली पत्नी को तलाक दिए बिना दूसरी महिला के साथ दिखाई दे रहे हैं। इसे ‘अशोभनीय आचरण’ मानते हुए पार्टी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा था। वायरल वीडियो में राठौर सहारनपुर की अभिनेत्री उर्मिला सनावर के साथ नजर आ रहे हैं, जिन्हें वह अपनी दूसरी पत्नी बता रहे हैं। इस पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताते हुए इसे समान नागरिक संहिता का उल्लंघन बताया, जो बहुविवाह को प्रतिबंधित करती है।
चौहान ने कहा कि राठौर द्वारा प्रस्तुत जवाब संगठन के लिए संतोषजनक नहीं था। उन्होंने कहा, “पूर्व विधायक को पार्टी की आचार संहिता और सामाजिक मर्यादा का बार-बार उल्लंघन करने का दोषी पाया गया। इसी आधार पर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर उन्हें छह वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।”
वीडियो पर विवाद खड़ा होने के बाद सुरेश राठौर ने अपने बयान से पलटते हुए कहा कि वह वीडियो एक फिल्म का हिस्सा था।
‘अगर वह लड़की नहीं गई होती, तो…’, कोलकाता गैंगरेप मामले पर TMC विधायक का विवादित बयान
कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने इसे बीजेपी की अनैतिक राजनीति और दोहरे मानदंडों का उदाहरण बताया। उन्होंने कहा, “अगर यह वाकई एक नाटक था, तो क्या हमें मान लेना चाहिए कि बीजेपी नेताओं का हर सार्वजनिक व्यवहार एक पटकथा का हिस्सा होता है? और यदि यह सच था, तो पार्टी का कारण बताओ नोटिस महज एक दिखावा था?”
दसौनी ने यह टिप्पणी सप्ताह की शुरुआत में की थी। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा शुरू में चुप रही, और जब पूर्व विधायक के इस कथित उल्लंघन पर जनाक्रोश बढ़ा, तभी पार्टी हरकत में आई। उन्होंने कहा, “यह मामला बीजेपी की अवसरवादी राजनीति और महिलाओं की गरिमा के प्रति उसके दिखावटी समर्पण को उजागर करता है।”