उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बैरिया से भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुरेंद्र सिंह ने पाकिस्तान के कायदे आजम मोहम्मद अली जिन्ना को लोकतंत्र का जल्लाद करार दिया। बीजेपी नेता अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में लगी जिन्ना की तस्वीर पर मचे बवाल पर मीडिया को प्रतिक्रिया दे रहे थे। सुरेंद्र सिंह ने कहा कि जिन्ना ने राष्ट्रीयता को ही चुनौती दी थी और भारत को अपना देश नहीं माना था, ऐसे में जिन्ना की तस्वीर लगना अच्छा नहीं है। उन्होंने कहा की जगह अगर डॉक्टर अब्दुल कलाम या वीर अब्दुल हमीद या बहादुर शाह जफर की फोटो लगे तो वह उसे सलाम करते हैं। राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों को वह सलाम नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि जिन्ना की फोटो या तस्वीर लगना उनकी समझ से प्रासंगिक नहीं है। सुरेंद्र सिंह ने कहा कि अगर जिन्ना का विरोध करने पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया है तो गलत किया है। उन्होंने कहा कि वह जिन्ना को आतंकी तो नहीं कहते हैं, लेकिन राष्ट्रविरोधी चिंतन का व्यक्ति जरूर कहते हैं। विधायक ने कहा कि वह जिन्ना को आतंकी इसलिए नहीं कहेंगे क्योंकि स्वतंत्रता के आंदोलन में जिन्ना भी एक सहभागी के रूप में थे। बीजेपी नेता ने कहा कि पाकिस्तान परस्त लोगों को भारत में सम्मान नहीं मिलना चाहिए।
बता दें कि जिन्ना को लेकर विवाद तब गहरा गया था जब बीजेपी सांसद सतीश गौतम और महेश गिरी ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में लगी जिन्ना की तस्वीर पर आपत्ति जाहिर की थी। महेश गिरी ने हाल ही में एक ट्वीट में लिखा था- ”जिन्ना का फोटो 2018 में एएमयू छात्रसंघ हॉल में लगा होना उसी मानसिकता का परिचायक है जिसने पाकिस्तान को जन्म दिया, फिर सिमी जैसे आतंकी संगठन को पनपने दिया व मन्नान वानी को देश के खिलाफ बंदूक उठा लेने को उकसाया। एएमयू के करिकुलम से लेकर अपॉइंटमेंट्स तक में पारदर्शिता की आवश्यकता है।”
यूनिवर्सिटी प्रबंधन के अनुसार यूनियन हॉल में जिन्ना की तस्वीर 1938 से लगी हुई है। जिन्ना को यूनिवर्सिटी का संस्थापक सदस्य बताया जाता है और उन्हें आजीवन मानद उपादी दी गई थी। बुधवार (2 मई) को यूनिवर्सिटी परिसर के बाहर कुछ लोगों के द्वारा जिन्ना की तस्वीर हटाने के लिए नारेबाजी की गई थी। इसके बाद छात्रों में प्रदर्शनकारियों में झड़प होने पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया था, जिसमें यूनीवर्सिटी के कई छात्र घायल हुए थे। इसके बाद विश्वविद्यालय के छात्रों ने भी परिसर के गेट पर विरोध प्रदर्शन किया था। जिन्ना की तस्वीर को लेकर अलीगढ़ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में तनाव देखा जा रहा है।