गोवा में बीजेपी विधायक और डिप्टी स्पीकर माइकल लोबो ने एक बयान में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तारीफ की है। लोबो का यह बयान तब आया, जब राहुल गांधी ने दावा किया कि सीएम पर्रिकर ने उन्हें राफेल डील के बारे में अहम जानकारी दी है।
लोबो के ट्वीट पर विवाद : राहुल गांधी और सीएम मनोहर पर्रिकर की मुलाकात के बाद लोबो ने कहा, ‘‘राहुल गांधी ने बीमार चल रहे सीएम मनोहर पर्रिकर के हाल-चाल जानने के लिए विशेष दौरा किया। गोवावासियों और भारतीयों को उनकी सादगी और विनम्रता की सराहना करनी चाहिए। वे बेहद साधारण व्यक्ति हैं और गोवा और भारत को उनके जैसे नेता की जरूरत है।’’ लोबो के इस बयान के बाद गोवा में बीजेपी नेताओं ने नाराजगी जाहिर की है।
मंगलवार को हुई थी राहुल-पर्रिकर की मुलाकात : गौरतलब है कि मंगलवार को राहुल गांधी ने गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर से गोवा विधानसभा स्थित सीएम ऑफिस में मुलाकात की थी। दोनों के बीच करीब 15 मिनट तक बातचीत हुई। उस दौरान राहुल ने पर्रिकर से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी भी ली। हालांकि, इसके बाद राहुल ने कोच्चि रैली में दावा किया, ‘‘सीएम मनोहर पर्रिकर ने मुझे खुद बताया कि नई राफेल डील में उनका कोई लेना-देना नहीं है। नरेंद्र मोदी ने अनिल अंबानी को फायदा पहुंचाने के लिए पूरा ‘खेल’ किया है।’’
राहुल ने किया था ट्वीट : बता दें कि राहुल गांधी गोवा में छुट्टी मनाने आए थे। इस दौरान उन्होंने मनोहर पर्रिकर से भी मुलाकात की। राहुल गांधी ने इसके बाद ट्वीट भी किया था। उन्होंने लिखा, ‘‘आज गोवा के सीएम से मुलाकात की। उन्हें जल्दी ठीक होने की शुभकामनाएं दीं। यह मेरी निजी यात्रा थी।’’
