यूपी के लखीमपुर में एक बीजेपी नेता को गोली मारने की घटना सामने आई है। बता दें खीरी-सदर भाजपा विधायक को होली मिलने के बहाने एक युवक ने गोली मार दी। गोली विधायक के पैर में लगी है, वहीं फिलहाल वो अस्पताल में हैं और खतरे से बाहर हैं।
योगेश वर्मा को पैर में लगी गोली: बता दें कि भाजपा विधायक योगेश वर्मा के गोली पैर में लगी थी। वहीं घटना के तुरंत बाद उन्हें एक प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया जहां उनका इलाज जारी है। वहीं जानकारी के मुताबिक अभी वो खतरे से बाहर हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूरा मामला करीब 3 बजे का है, जब विधायक रंग खेलकर लौट रहे थे। तभी एक लखीमपुरी कोतवाली के गुरुनानक डिग्री कॉलेज के पास कुछ लोगों ने विधायक से होली मिली और उसके बाद गोली मारकर फरार हो गए। हमलावर खनन माफिया बताए जा रहे हैं।
National Hindi News Today Live:पढ़ें
विधायक का गनर हुआ सस्पेंड: घटना के बाद विधायक के गनर को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं लखीमपुर एसपी पूनम ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही लखीमपुर के जिलाधिकारी एस सिंह ने बताया कि विधायक योगेश वर्मा की कुछ लोगों से मुलाकात के दौरान बहस हो गई थी। जिसके बाद उन में से किसी एक शख्स ने उन्हें गोली मार दी। इसके साथ ही विधायक के ठीक होने पर उनका बयान लिया जाएगा।
पहला मामला नहीं: बता दें कि यह पहला ऐसा मामला नहीं है जब उन पर पर गोली चली हो। इससे पहले भी साल 2017 में योगेश व उनके प्रतिनिधि पर खनन माफिया ने फायरिंग कर दी थी, जिसमें वह बाल- बाल बच गए थे। विधायक ने बताया था कि अवैध खनन रुकवाने के विरोध में उन पर हमला हुआ था। वहीं उस घटना का भी मामला दर्ज हुआ था।