उत्तर प्रदेश से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर का कहना है कि गुर्जर समाज आज पंचायत करने जा रहा है तो राकेश टिकैत को डर लग रहा है। वे चोरी से हमारे पास लोग भेज रहे हैं और माफी मांग रहे हैं। हमारे पास कई लोग भेजे गए हैं। इससे पहले बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने किसान नेता राकेश टिकैत को लेकर विवादित बयान दिया था। मालूम हो कि टिकैत ने कहा था कि विधायक और उनके साथी किसानों पर हमला करना चाहते हैं।

नंद किशोर गुर्जर ने कहा कि वे राकेश टिकैत से ज्यादा बड़े किसान हैं क्योंकि उनके पास राकेश टिकैत से ज्यादा जमीन है। गुर्जर ने आरोप लगाया कि राकेश टिकैत कहीं भी दो हजार रुपयों के लिए चले जाते हैं। उन्होंने पत्रकारों से कहा, “मैं खुद एक किसान हूं। राकेश टिकैत मुझसे बड़े किसान नहीं हैं। मेरे पास जितनी जमीन है टिकैत के पास उसकी आधी भी नहीं होगी। टिकैत को माफी मांगनी चाहिए। आप देश के किसानों को इस तरह से नहीं बांट सकते हैं। इतिहास आपको याद रखेगा।”

गुर्जर ने टिकैत के लगाए उन आरोपों से इंकार किया जिसमें टिकैत ने कहा था कि वे गाजीपुर बॉर्डर आए थे और किसानों को धमकाने और पीटने का काम कर रहे थे। गुर्जर ने कहा, “कौन कहता है ये किसानों का आंदोलन है। आप जाइए और देखिए राजनीतिक दलों के लोग वहां बैठे हुए हैं। क्या ये किसानों का आंदोलन है? वहां सिर्फ राजनीति करने वाले बैठे हैं।”

इससे पहले राकेश टिकैत मीडिया के सामने रो पड़े थे और कहा था कि उनके आंदोलन को खत्म करने के लिए बीजेपी साजिश रच रही है। इस पर गुर्जर ने कहा,”मैं टिकैत के परिवार की इज्जत करता हूं, लेकिन लोग कहते हैं कि टिकैत 2,000 रुपये के लिए कहीं भी चले जाते हैं। ये दुख की बात है। उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए। आप आंदोलन को कहां लेकर जा रहे हो? कल आप कहेंगे कि आतंकी आपको मारने आ रहे हैं। दंगे भड़काना सही नहीं है।”