यूपी के बलिया जिले के रोहनिया से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह का एक बयान राजनीतिक गलियारे में चर्चा का विषय बन गया है। उन्होंने अपने बयान में बहुजन समाज पार्टी की नेता और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पर टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि मायावती को दोबारा मुख्यमंत्री बनने के लिए अगला जन्म लेना पड़ेगा। इस जन्म में वह दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगी। उनके बयान से सियासी पारा चढ़ गया है। मंगलवार को मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने यह बात कही थी।

पहले भी दे चुके हैं ऐसे बयान : उन्होंने कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी की वजह से ही तीन बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री की कुर्सी पाई थी। अगर बीजेपी नहीं होती तो वह शायद पहले भी मुख्यमंत्री नहीं बन पाती। इसके बावजूद वह लगातार बीजेपी का विरोध करती हैं। यह उनका राजधर्म बन गया है। सुरेंद्र सिंह पहले भी ऐसे बयान देकर चर्चा का विषय बनते रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही उन्होंने कहा था कि मुस्लिम कई पत्नियां रखते हैं और उनके बच्चे पशु प्रवृत्ति के होते हैं। वह हिंदुओं से अधिक से अधिक बच्चे पैदा करने का आग्रह भी कर चुके हैं। हालांकि बीजेपी उनके बयानों को नजरअंदाज करती रही है।

Hindi News Today, 30 October 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

ममता बनर्जी पर टिप्पणी किए हैं  : पिछले दिनों उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा था, ‘अगर ममता बनर्जी बांग्लादेशियों को रखकर राजनीति करना चाहती हैं तो उन्हें बांग्लादेश का प्रधानमंत्री बन जाना चाहिए।’ कहा, हम यह कभी स्वीकार नहीं करेंगे कि भारत में शरणार्थियों की तरह रहने वाले विदेशी यहां की राजनीति को प्रभावित करें. सुरेंद्र सिंह यहीं नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा, ‘ममता बनर्जी भारतीय हैं, इसलिये वे यहां रह सकती हैं, लेकिन अगर वे देश विरोधी भावनाओं से प्रभावित होती हैं तो उन्हें सबक सिखाया जा सकता है, जिस तरह पी चिदंबरम और दूसरों को सिखाया जा रहा है।’

कहा- कांग्रेस का कोई राजधर्म नहीं है : मंगलवार को वाराणसी के चांदपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का कोई राजधर्म नहीं है। वे स्वयं धर्म के बारे में कुछ नहीं जानती हैं। कहा कि पिछले पांच दशकों में कांग्रेस ने देश को गर्त में पहुंचा दिया था। कांग्रेस पार्टी को अब जनता नकार चुकी है। इसलिए उनके बारे में कुछ भी कहना उचित नहीं है। बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह के बयानों से राजनीतिक दलों में कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।