बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने सोमवार (3 जून 2019) को इफ्तार पार्टी आयोजित की थी। हार्डिंग रोड स्थित हज हाउस में इसका आयोजन किया गया। इसके बाद वह लोजपा की इफ्तार पार्टी में शामिल हुए। इफ्तार पार्टी पर केंद्रीय मंत्री और अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले गिरिराज सिंह ने एक ट्वीट कर नीतीश पर तंज कसा।

उन्होंने कहा कि कितनी खूबसूरत तस्वीर होती जब इतनी ही चाहत से नवरात्रि पर फलाहार का आयोजन करते और सुंदर सुदंर फोटो आते??…अपने कर्म धर्म मे हम पिछड़ क्यों जाते और दिखावे में आगे रहते हैं??? उनके इस ट्वीट के साथ ही इफ्तार पर सियासत गर्मा गई है और जेडीयू ने भी पलटवार किया है।

पार्टी के प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि ‘बीजेपी ने प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाई। चुनाव से पहले एनडीए की बैठक हुई थी तो पीएम मोदी ने कहा था कि नेताओं को ऐसे बयानों से बचना चाहिए। गिरिराज सिंह ने जिस तरह का ट्वीट किया है उससे लगता है कि भाजपा के नेता मोदी की कमान में नहीं हैं। मैं बताना चाहता हूं कि हम लोग ढोंग नहीं रचते। हम पूजा-पाठ दिखान के लिए नहीं करते। हम टोपी भी पहनते हैं और टीका भी लगाते हैं।’

वे आगे कहते हैं ‘हम आपकी तरह ढोंग नहीं रचते। राम मंदिर बनाने की बात तो करते हैं लेकिन तारीख नहीं बताते। मुझे लगता है कि गिरिराज सिंह मानसिक तौर पर बीमार है। गिरिराज सिंह जैसे नेताओं के बयानों पर लगाम लगनी चाहिए। वह पूरे समाज को लड़वाना चाहते हैं।’

वहीं सीएम नीतीश ने कहा कि गिरिराज चर्चा में बने रहने के लिए अक्सर इस तरह के बयान देते हैं। बता दें कि गिरिराज ने ये तंज ऐसे समय किया है, जब जेडीयू ने मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल होने से इनकार कर दिया है। नीतीश कुमार के साथ इफ्तार पार्टी में रामविलास पासवान, सुशील मोदी, चिराग पासवान, जीतनराम मांझी अदि लोग मौजूद थे।