मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार की संबल योजना पर अब कमल नाथ सरकार में शिकंजा कसना शुरू हो गया है। प्रतिदिन करीब 83 हजार यूनिट की खपत के चलते करीब पांच लाख रुपए के झटके से घबराई बिजली कंपनी ने जब संबल कनेक्शनों की जांच शुरू की तो कई चौंकाने वाले मामले सामने आए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जांच की जद में आए एक भाजपा नेता के घर का हाल देखकर हर कोई चौंक गया। उल्लेखनीय है कि संबल योजना में सिर्फ एक किलोवाट तक का ही प्रावधान है। गौरतलब है कि इसके तहत दर्ज परिवारों को महीने के महज 200 रुपए ही बिजली बिल के रूप में चुकाने पड़ रहे हैं।

…ऐसा था भाजपा नेता के घर का हालः शिवपुरी में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष आरडी बिलैया के यहां भी संबल कनेक्शन की जांच के लिए टीम पहुंची थी। जांच में सामने आया कि उनके नाम पर लगे कनेक्शन पर संबल के तहत 2 लाख 75 हजार रुपए का बिल माफ कराया गया है। जांच टीम जब तहकीकात में जुटी तो पता चला कि घर में बिना मीटर के एक एयर कंडीशनर भी लगा मिला।

किराएदार से वसूली, सरकार को चूनाः संबल योजना के तहत कई परिवारों ने सरकार को बड़ा चूना लगाया। अकेले शिवपुरी में संबल के 66 कनेक्शन निरस्त कर दिए गए हैं। यहां करीब 10 हजार से ज्यादा उपभोक्ताओं के कनेक्शन संबल के तहत दर्ज है। जांच के दौरान टीम ने कई हजार रुपए के हीटर भी जब्त किए गए हैं। कई जगहों पर किराएदार से बिल की वसूली कर सरकार को चूना लगाने के भी मामले सामने आए।