BJP leader Surendra Kewat: बिहार की राजधानी पटना में शनिवार रात को बीजेपी के नेता सुरेंद्र केवट की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना पीपरा के शेखपुरा गांव में हुई। सुरेंद्र केवट बीजेपी के किसान मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष थे। बिहार में अगले कुछ महीनों में विधानसभा के चुनाव होने हैं और फिर पहले एक के बाद एक राजधानी पटना और अन्य राज्यों में हो रहे अपराध की वजह से राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है।
मसौढ़ी टू के डीएसपी कन्हैया प्रसाद सिंह ने मीडिया को बताया कि सुरेंद्र केवट की उम्र 50 वर्ष के आसपास थी। वह अपने गांव के बाहर खेत में काम कर रहे थे इसी दौरान बदमाश उन्हें गोली मारकर भाग गए। आसपास के लोग वहां पहुंचे और उन्हें इलाज के लिए पटना स्थित एम्स ले गए लेकिन इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
पटना में बड़े कारोबारी की गोली मारकर हत्या, कार से उतरते ही बदमाशों ने कर दी फायरिंग
घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंच गए और उन्होंने इस मामले के आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग पुलिस से की। इसके अलावा पटना के पॉश इलाके कंकड़बाग में भी फायरिंग की खबर सामने आई है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
आरजेडी नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है कि NDA की सरकार में कोई सच्चाई सुनने वाला नहीं है, गलती स्वीकार करने वाला नहीं है।
कारोबारी गोपाल खेमका की हुई थी हत्या
कुछ दिन पहले ही कारोबारी गोपाल खेमका की उस वक्त हत्या कर दी गई थी जब वह अपने घर के बाहर ही कार से उतर रहे थे। इसे भी विपक्ष ने बिहार की कानून व्यवस्था से जोड़ा था और बड़ा चुनावी मुद्दा बनाया था।
