Mumbai CST bridge collapse: मुंबई के सीएसटी रेलवे स्टेशन के पास फुटओवर ब्रिज गिरने से 6 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। वहीं 31 लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस घटना को लेकर जहां पीएम मोदी से लेकर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दुख जताया है तो वहीं एक भाजपा नेता ने पैदल चलने वालों को ही इस घटना का जिम्मेदार बताया है।

कौन है भाजपा नेता: बता दें कि जिस भाजपा नेता ने पैदल चलने वालों को ही इस घटना का जिम्मेदार बताया है उनका नाम है संजू वर्मा। दरअसल टाइम्स नाउ के एक शो में एंकर से बातचीत के वक्त संजू ने पहले इसे एक प्राकृतिक आपदा बताया और बाद में सरकार का इस घटना से पल्ला झाड़ने के साथ ही कहा कि पुल टूटने से सरकार का कोई लेना देना नहीं है। बल्कि इसके लिए पैदल चलने वाले ही जिम्मेदार है। इस बयान के बाद से सोशल मीडिया पर संजू वर्मा की काफी किरकिरी हो रही है।

सीएम देवेंद्र फडणवीस का क्या है कहना: सीएटी के पास हुए हादसे के बारे में महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दुख जताते हुए कहा- यह गंभीर घटना है, मैंने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। वहीं पुल के बारे में सीएम ने कहा कि पिछले साल ही ऑडिट में पुल को ठीक बताया गया था लेकिन उसको बाद भी अगर ऐसी घटना होती है तो मामला गंभीर है। जिम्मेदार लोगों से इस बारे में बात की जाएगी और दोषियों को सजा दी जाएगी। इसके साथ ही सीएम ने मृतकों के परिजनों के लिए 5 लाख और घायलों के लिए 50 हजार रुपए के मुआवजे की घोषणा भी की है। इसके साथ ही कहा कि घायलों के इलाज का पूरा खर्चा महाराष्ट्र सरकार उठाएगी।

 

पीएम मोदी ने जताया शोक: पीएम मोदी ने भी इस हादसे पर शोक जताते हुए गुरुवार रात को ट्वीट किया। पीएम मोदी ने लिखा मुंबई में फुट ओवर ब्रिज ढहने से लोगों की मौत से शोकाकुल हूं। मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ है। सभी घायलों के जल्दी ठीक होने की कामना करता हूं।