भारतीय जनता पार्टी के नेता कैलाश विजयवर्गीय ने राफेल मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है। कैलाश विजयवर्गीय ने एक ट्वीट करते हुए कहा है कि अगर राफेल मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला कुछ दिन पहले आया होता तो राज्यों के चुनावी नतीजे अलग होते।
कैलाश विजयवर्गीय ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘जिस राफेल के झूठ पर सवार हो राहुल गांधी ने पूरा चुनाव प्रचार किया मा. सुप्रीम कोर्ट ने इस ढकोसले को सिरे से खारिज कर दिया.. राफेल पर फैसला कुछ दिन पहले आया होता, तो चुनाव परिणाम कुछ और ही होते! राहुल पर भरोसा करने वाले अब भी समझ लें “धोखा स्वभाव है इनका!’
कैलाश विजयवर्गीय का ट्वीट-
जिस #RafaleDeal के झूठ पर सवार हो
राहुल गांधी ने पूरा चुनाव प्रचार किया
मा.#SupremeCourt ने इस ढकोसले को सिरे से खारिज कर दिया..#RafaleVerdict कुछ दिन पहले आया होता, तो चुनाव परिणाम कुछ और ही होते!राहुल पर भरोसा करने वाले अब भी समझ लें
"धोखा स्वभाव है इनका!"#SCNailsRaGaLies— Kailash Vijayvargiya (Modi Ka Parivar) (@KailashOnline) December 14, 2018
राफेल पर सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?
बता दें, राफेल डील विवाद पर प्रधानमंत्री मोदी की सरकार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने उन सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया, जिसमें कोर्ट की निगरानी में इस मसले की जांच कराने की मांग उठाई गई थी। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि उसे इस सौदे और जेट विमानों की तकनीकी में कोई कमी नहीं नजर आती है। केंद्र सरकार के फैसले पर सवाल उठाना ठीक बात नहीं है। बता दें, ये याचिकाएं जेट विमानों की डील में अनियमितताओं को लेकर दाखिल की गई थीं।
तीन राज्यों में कांग्रेस बनाने जा रही है सरकार :-
गौरतलब है कि पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी को प्रचंड बहुमत मिला है। वहीं मध्य प्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस पार्टी बहुमत के आंकड़े से काफी करीब है। इन राज्यों में कांग्रेस पार्टी को मायावती की पार्टी और निर्दलीय उम्मीदवार समर्थन कर रहे हैं। मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने मुख्यमंत्री पद के लिए कमलनाथ को चुना है। कांग्रेस 15 सालों के बाद मध्य प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है। वहीं राजस्थान में पांच साल के बाद फिर से कांग्रेस पार्टी की वापसी हुई है। कांग्रेस ने फिलहाल राजस्थान में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है।

