पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों से उत्साहित बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कैलाश वियजयवर्गीय ने जेडीयू नेता प्रशांत किशोर पर टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी का जहाज डूब रहा है, ऐसे में अगर 100 प्रशांत किशोर भी उनकी मदद के लिए आ जाएं तो भी कुछ नहीं होगा। बता दें कि शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के बीच एक मीटिंग हुई थी। जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रशांत अब ममता के चुनावी रणनीतिकार बनेंगे।
National Hindi News, 7 June 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
क्या बोले विजयवर्गीय: आज तक में छपी खबर के मुताबिक नागपुर पहुंचे बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मैं देखना चाहता हूं कि वह (ममता) अपने डूबते जहाज की रक्षा के लिए किसे बुलाती हैं। लेकिन मुझे लगता कि अब कोई भी उनके डूबते हुए जहाज को नहीं बचा पाएगा। इस बीच उन्होंने प्रशांत किशोर को लेकर कहा कि यह उनका बिजनेस है। जैसे वकील काम करने के बदले पैसे लेता है वैसे ही वह भी काम करने के पैसे लेते हैं। लेकिन जनता बीजेपी के साथ हैं और अगर 100 प्रशांत किशोर भी आ जाएं तो भी कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
राम मंदिर कही ये बात: विजयवर्गीय ने शिवसेना के राम मंदिर पर दिए बयान के बाद कहा कि हम उन्हें आश्वासन देते हैं कि जल्द ही इस मुद्दे पर उचित फैसला लिया जाएगा। बता दें कि शुक्रवार को संजय राउत ने कहा था कि अगर इस बार मंदिर निर्माण नहीं हुआ तो जनता हम पर भरोसा करना बंद कर देगी, क्योंकि अब बीजेपी के 303 सांसद हैं और शिवसेना के 18 सांसद हैं।