हालिया आम चुनावों में पश्चिम बंगाल में भाजपा का प्रदर्शन जोरदार रहा और पार्टी ने राज्य की 42 लोकसभा सीटों में से 18 पर जीत दर्ज की। राज्य में भाजपा की जीत में पार्टी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय का अहम रोल रहा। मंगलवार को कैलाश विजयवर्गीय अपने गृहनगर इंदौर पहुंचे। दरअसल भाजपा मध्य प्रदेश में किसान आक्रोश रैली का आयोजन कर रही है। इसी रैली में शामिल होने के लिए कैलाश विजयवर्गीय इंदौर पहुंचे हैं। शहर में कैलाश विजयवर्गीय के पहुंचने की खबर से शहर की सड़कें भाजपा नेता के पोस्टर्स से पटी पड़ी हैं। हालांकि इन सारे पोस्टर्स में एक पोस्टर ऐसा है, जो सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। एयरपोर्ट से शहर आने वाले रास्ते पर लगे इस होर्डिंग में कैलाश विजयवर्गीय एक तेंदुए के बच्चे गला पकड़कर हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं।
पोस्टर में दिखाई दे रहा है कि कैलाश विजयवर्गीय के समर्थकों ने तेंदुए के चेहरे पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का चेहरा लगाया हुआ है। हालांकि अब पोस्टर पर ममता बनर्जी के चेहर को ढक दिया गया है। उसकी वजह ये है कि ममता बनर्जी एक वैधानिक पद पर हैं और इसके चलते पुलिस ने यह ममता बनर्जी का चित्र ढक दिया है। कैलाश विजयवर्गीय के समर्थक उन्हें बंगाल टाइगर बता रहे हैं। बता दें कि पश्चिम बंगाल में अभी भी हिंसा का दौर जारी है और हाल के दिनों में हिंसा की घटनाओं में कई लोगों के मारे जाने की खबरें आयी हैं। भाजपा और टीएमसी दोनों ही पार्टियां एक दूसरे पर हिंसा भड़काने के आरोप लगा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि कैलाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में भाजपा ने पश्चिम बंगाल में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना दबदबा बनाया है। बंगाल में भाजपा के बढ़े हुए प्रभाव को इसी बात से समझा जा सकता है कि पिछले आम चुनावों में भाजपा को पश्चिम बंगाल में सिर्फ 2 सीटों पर जीत मिली थी। वहीं इस बार के आम चुनावों में भाजपा ने अपने इस आंकड़े को 2 सीटों से बढ़ाकर 18 सीटें कर लिया है। अब भाजपा की निगाहें पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनावों पर है और पार्टी विधानसभा चुनावों में अच्छा प्रदर्शन कर बंगाल की सत्ता पर काबिज होने की उम्मीद कर रही है।