बीजेपी के पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जोरदार हमला किया है। उन्होंने ममता के सुपर इमरजेंसी वाले बयान पर भड़कते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अब हिटलर से भी आगे निकल चुकी हैं। यह बात उन्होंने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट-2017 में शनिवार के दिन कही है। दरअसल इसी कॉन्क्लेव में शुक्रवार के दिन ममता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तुगलक बताते हुए कहा था कि देश में अब संघवाद नहीं है। उनके इसी बयान पर दिलीप घोष ने ममता की तुलना हिटलर से कर दी।

इसके अलावा घोष ने 3 नवंबर को बीजेपी में शामिल होने वाले पूर्व टीएमसी नेता मुकुल रॉय को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा, ‘फेयर एंड लवली का फॉर्मुला माकन जी ने ही खोजा था। हम तो बस उसका उपयोग कर रहे हैं।’ दरअसल बीजेपी ने पहले मुकुल रॉय को भ्रष्ट बताया था। इस कार्यक्रम में बीजेपी नेता मीनाक्षी लेखी ने भी ममता बनर्जी सरकार पर जमकर निशाना साधा है।

क्या कहा था ममता ने ?
ममता बनर्जी ने शुक्रवार को पीएम मोदी को तुलगक तो कहा ही, साथ ही ये भी आरोप लगाया था कि केन्द्र सरकार उद्योगपतियों को पश्चिम बंगाल में कल-कारखाने नहीं लगाने के लिए उकसा रही है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबकि ममता बनर्जी ने कहा, ‘जीएसटी संसद में ध्वनि मत से पास कर दिया गया, हम कहते रहे जीएसटी को जल्दबाजी में मत पास करिए…क्या आप मुहम्मद बिन तुगलक हैं? क्या आपकी जो मर्जी है आप वो करेंगे? केन्द्र पर हमला करते हुए तमतमायी ममता बनर्जी ने कहा, ‘आप (केन्द्र) कंपनियों को कहते हैं कि पश्चिम बंगाल में निवेश नहीं करें, वे बंगाल आना नहीं चाहते हैं, हमारे प्रोजेक्ट्स पेंडिंग पड़े हुए हैं, इन प्रोजेक्ट्स को क्लियर क्यों नहीं किया जा रहा है?’