कर्नाटक पुलिस ने रविवार को भाजपा नेता अरुण कुमार पुथिला के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया है। पुथिला ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि यह उनके खिलाफ एक राजनीतिक साजिश है। दक्षिण कन्नड़ पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में महिला ने कहा कि भाजपा नेता ने 1 से 8 जून के बीच बेंगलुरु के एक होटल में उनका यौन उत्पीड़न किया है। महिला ने कहा कि वह हिंदुत्व विचारधारा से प्रभावित थी इसीलिए पुथिला के करीब आई थी, वह सोशल मीडिया पर पुथिला को फॉलो करती थी।
महिला ने क्या कहा?
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक महिला ने कहा कि पिछले साल जून में अरुण कुमार पुथिला ने उन्हें बेंगलुरु के एक होटल में आने के लिए कहा, जब वह वहां गई तो उसका यौन शोषण किया गया। महिला ने कहा,”उसने मुझे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और जब चाहे मुझे फोन करता था। उसने मेरा शारीरिक और मानसिक शोषण किया, मुझे आश्वासन दिया कि वह मेरी बेटी के जीवन की बेहतरी के लिए आवश्यक हर चीज मुहैया कराएगा।”
फोटो वायरल करने की धमकी दी
महिला ने कहा कि वह अपना काम करवाने के लिए उसकी तस्वीरें और वीडियो लीक करने की धमकी देता था। पैसे देने की बात करता था। लेकिन महिला के मुताबिक उसने कभी पैसे नहीं लिए।
पिछले साल कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पुथिला ने बागी निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था, जब भाजपा ने उन्हें पुत्तूर विधानसभा सीट से टिकट देने से इनकार कर दिया था। वह कांग्रेस के अशोक कुमार राय से 4,149 वोटों से हार गए थे और बाद में भाजपा में शामिल हो गए थे। दक्षिण कन्नड़ पुलिस ने उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 417 , 354 (ए) और 506 के तहत मामला दर्ज किया है।