Gujarat New Cabinet Ministers List: गुजरात में भूपेंद्र पटेल सरकार की नई कैबिनेट ने शपथ लेनी है। 26 विधायकों को मंत्री बनाया गया है, जिनमें तीन महिलाएं शामिल हैं। पटेल समाज से कम से कम 8 मंत्रियों को जगह मिली है। आठ ओबीसी, 3 एससी, 4 एसटी और 3 महिलाएं भी इस लिस्ट में शामिल हैं। बड़ी बात यह है कि भूपेंद्र पटेल की सरकार में 19 नए चेहरों को जगह मिली है।

गुजरात की नई कैबिनेट में भूपेंद्र पटेल के अलावा हर्ष संघवी, मनीषा वकील, दर्शन वाघेला, रिवाबा जडेजा, अर्जुन मोढ़वाडिया, ईश्वर सिंह पटेल, जीतू भाई वाघाणी, नरेश भाई पटेल, पीसी बरंडा, कांतिलाल अमृतिया, कौशिक वेकरिया, रमेश भाई कटारा, जय राम गामित, प्रद्युमन वाजा, प्रवीण माली, संजय सिंह महीडा, रमण सोलंकी, कमलेश भाई पटेल, त्रिकम चांगा, स्वरूप जी ठाकुर, ऋषिकेश पटेल, वरजी भाई बावलिया, पुरुषोत्तम सोलंकी, कनुभाई देसाई और प्रफुल्ल पानसरिया को जगह दी गई है।

श्रेणीमंत्री का नाम
OBC से 8 मंत्रीकुंवरजी बवालिया, परसोत्तम सोलंकी, अर्जुन मोढ़वाडिया, ईश्वरसिंह पटेल, प्रवीण माली, रमन सोलंकी, त्रिकम छंगा, स्वरूपजी ठाकुर
पेटल समाज से 7 मंत्रीभूपेंद्र सिंह पटेल (CM), ऋषिकेश पटेल, प्रफुल्ल पानसेरिया, जीतू वाघाणी, कांती अमृतिया, कौशिक वेकरिया, कमलेश पटेल
ST से 4 मंत्रीनरेशभाई पटेल, जयरामभाई गामित, रमेशभाई कटारा, पीसी बंरदा
SC से 3 मंत्रीमनीषा राजीव भाई वकिल, दर्शना एम वाघेला, डॉ. प्रदमुन्न बाजा
जनरल से 3 मंत्रीहर्ष संघवी, कनु देसाई, रिवाजा जडेजा

नई कैबिनेट में जातियों का भी खास ध्यान रखा गया है। ओबीसी से 8 मंत्री, पटेल समाज से 8, एसटी से 4, एससी से 3 और जनरल कैटेगरी से 3 मंत्री शामिल हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि भूपेंद्र पटेल के मुख्यमंत्री रहते हुए यह तीसरा मंत्रिमंडल विस्तार है। गुजरात की राजनीति में पिछले 11 सालों में तीन बार अचानक से फेरबदल देखने को मिले हैं। कभी चुनाव को देखते हुए, कभी मुख्यमंत्री की स्थिति की वजह से, तो कभी अन्य कारणों से ऐसे फेरबदल होते रहे। जानकार मानते हैं कि इस बार जो कैबिनेट विस्तार किया गया है, उसमें कई मंत्रियों की छुट्टी हुई है। इसका बड़ा कारण उनकी परफॉर्मेंस है। इसके अलावा क्योंकि गुजरात में स्थानीय चुनाव भी नजदीक हैं, ऐसे में भाजपा ने नए चेहरों को मौका देने का निर्णय लिया है।