भाजपा ने दिल्ली विश्वविद्यालय में स्थानीय छात्रों के लिए कोटा निर्धारित करने की मांग के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आलोचना करते हुए कहा कि यह उनकी ‘तुच्छ मानसिकता’ और ‘क्षेत्रवादी रूख’ को दिखाता है। पार्टी ने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी डीयू में बाहर के मेधावी छात्रों के प्रवेश के खिलाफ है तो वह दूसरे राज्यों में अपने विस्तार का सपना कैसे देख सकती है।

भाजपा की पश्चिमी उत्तर प्रदेश इकाई के महासचिव अवधेश शर्मा ने कहा, ‘‘केजरीवाल की मांग उनकी तुच्छ मानसिकता और अति क्षेत्रवादी रुख को दिखाता है।’’ केजरीवाल ने कल ट्वीट किया था कि डीयू में दाखिले की प्रक्रिया ‘बहुत अजीबो-गरीब’ है तथा इसमें स्थानीय छात्रों के लिए कोटा नहीं है।